दिल्ली-NCR में अभी और बरसेंगे मेघा, शीत लहर ढाएगी सितम! कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार
x

दिल्ली-NCR में अभी और बरसेंगे मेघा, शीत लहर ढाएगी सितम! कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार

Delhi-NCR rain: मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली- एनसीआर के कुछ इलाकों में अभी और बारिश होने के आसार हैं.


Delhi Weather Update: साल 2024 अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. नये साल का आगाज होने में महज चंद दिन बचे हैं. दिन बीतने के साथ ठंड में भी इजाफा हो रहा है. आलम यह है कि उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भयंकर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों का घर से निकलता तक मुश्किल हो गया है. ऊपर से सोमवार से रुक- रुककर हो रही बारिश की वजह से सर्दी से अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. मंगलवार शाम भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश (delhi rain) देखने को मिली. इससे तापमान में भारी गिरावट (delhi temperature) दर्ज की गई.

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली- एनसीआर के कुछ इलाकों में अभी और बारिश (delhi rain) होने के आसार हैं. हालांकि, कल यानी कि बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर मौसम (Christmas weather) साफ रहने की संभावना है. लेकिन उसके बाद बारिश (delhi rain) के आसार हैं. ऐसे में शीत लहर का प्रकोप दिल्ली समेत पूरे उत्तर-भारत में अपना कहर बरपाएगा.

वहीं, क्रिसमस (Christmas weather) के दिन लोग आराम से सेलिब्रेट कर सकते हैं. हालांकि, मीडियम स्तर का कोहरा छा सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की उम्मीद है.

Read More
Next Story