
अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान पैदा हुए खजांची का जन्मदिन मनाया-कहा, जब तक बीजेपी सरकार रहेगी मनाएंगे जन्मदिन
अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, सपा खजांची का जन्मदिन मनाती रहेगी। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अपने फैसलों से जनता को परेशान कर रही है।
Akhilesh Yadav celebrates Khazanchi's birthday : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में जन्म लेने वाले बच्चे खजांची का जन्मदिन मनाया।सपा कार्यालय में नोटबंदी के नवें साल पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नोटबंदी को ‘सरकार की सबसे बड़ी विफलता’ करार दिया।अखिलेश यादव और मौजूद नेताओं ने खजांची के नवें जन्मदिन पर उपहार स्वरूप पैसे दिए।
सपा कार्यालय में सोमवार को नोटबंदी के नौ साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा। हर साल की तरह सपा अध्यक्ष ने नोटबंदी के दौरान जन्म लेने वाले खजांची का जन्मदिन मनाया।अखिलेश ने खजांची को लड्डू खिलाया।खजांची के लड्डू खाने से मना करने पर अखिलेश ने मज़ाक में कहा कि ‘यह लड्डू नहीं केक खाता है।’ इसके बाद अखिलेश यादव ने बच्चे को 21,000 रुपये की आर्थिक मदद दी ।इसके बाद शिवपाल सिंह यादव और पार्टी के दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी खजांची को उपहार स्वरूप पैसे भी दिए।
नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला-
अखिलेश यादव ने इस मौके पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।अखिलेश ने कहा, “खजांची का जन्मदिन मनाना नोटबंदी के दौरान हुए आर्थिक नुकसान और सरकार की विफलता की याद दिलाता है।भाजपा ने काला धन सफेद करने का काम किया। जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, सपा खजांची का जन्मदिन मनाती रहेगी। नोटबंदी ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को ‘स्लो पॉइजन’ की तरह प्रभावित किया।” अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद सरकार ने जीएसटी लागू किया जिससे किसान, नौजवान और व्यापारी सभी को भारी नुकसान झेलना पड़ा।अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि ‘’2027 के 427 दिन पहले ही ये चोरी की तैयारी कर रहे हैं।जब आपका वोट ही ग़ायब हो जायेगा तो आप लोग क्या बोलेंगे?’’
बीजेपी सरकार अपने फैसलों से जनता को परेशान कर रही है-
अखिलेश यादव ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीन के साथ व्यापार बढ़ता जा रहा है।अखिलेश यादव ने आशंका ज़ाहिर की कि बहुत जल्दी अमेरिकी टेक्सटाइल भारतीय बाज़ार में उतरेंगे।अमेरिका भारत पर टैरिफ़ लगा रहा है लेकिन सुनने में आ रहा है कि सरकार ने अंदर से उनसे हाथ मिला लिया है।अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने फैसलों से जनता को परेशान कर रही है। अखिलेश ने दोहराया कि सपा ने खजांची की पढ़ाई-लिखाई और परिवार का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी ली हुई है।
हर साल सपा में मनाया जाता है खजांची का जन्मदिन-
खजांची का जन्म कानपुर देहात में हुआ था जब उसकी मां सर्वेश्वरी देवी नोटबंदी के दौरान बैंक के बाहर लंबी कतार में लगी थीं। तब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी और उन्होंने बच्चे का नाम ‘खजांची’ रखा था। समाजवादी पार्टी हर साल खजांची का जन्मदिन मनाकर नोटबंदी की नाकामी को याद दिलाती है। इस बार भी पार्टी कार्यालय को गुब्बारों से सजाया गया और केक काटा गया।

