अखिलेश की गाड़ियों के कटे 8 लाख के चालान, कहा- मौजूदा सरकार के बचे हैं महज 493 दिन
x
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा

अखिलेश की गाड़ियों के कटे 8 लाख के चालान, कहा- मौजूदा सरकार के बचे हैं महज 493 दिन

अखिलेश यादव ने कहा है कि ओवर स्पीड के कारण उनकी गाड़ियों का आठ लाख रुपये का चालान कर दिया गया है। पूरे के पूरे काफिले का चालान काट दिया गया।


Click the Play button to hear this message in audio format

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी की बीजेपी सरकार लोगों से वसूली कर रही है। उन्होंने इस बात को कहा कि ओवर स्पीड की वजह से उनकी गाड़ियों का आठ लाख रुपए का चालान कटा है। अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पूरे काफिले का ही चालान काट दिया गया। जीएसटी की दरों में बदलाव पर अखिलेश ने कहा कि यह सब चुनाव की वजह से किया जा रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रम्प के टैरिफ में भाजपा के लोगों के मुंह कर ताला लगा दिया है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सुविधा कुछ नहीं दे रही है, लेकिन टैक्स पूरा वसूल रही है। भाजपा के लोग पूरा सिस्टम चला रहे हैं और पुलिस पैसा वसूल रही है। उन्होंने कहा कि ‘मेरी गाड़ी की ओवर स्पीड के कारण आठ लाख रुपए का चालान कर दिया गया। पूरे के पूरे काफिले का चालान काट दिया गया।’

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में ट्रम्प के टैरिफ को लेकर भी बीजेपी को घेरा। जीएसटी की दरों में बदलाव पर अखिलेश ने कहा कि ‘ यह सब चुनाव की वजह से किया गया है। मेक इन इंडिया की बात करने वाले लोग हमारे बाजारों में चीन का सामान भर दे रहे हैं।’ चुनाव आयोग पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोटों का इंतज़ाम कर रहा है। चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बताते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के अब गिनती के दिन यूपी में बचे हैं। पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि प्रधानी के चुनाव में वोट चोरी नहीं हो पाएगी।

अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक केतकी सिंह के आरोपों पर कहा कि यह कहा कि ‘ हमारे ऊपर यह आरोप लगा कि हम (सरकारी आवास से) टोटी ले गए, जबकि इसके पीछे आईएएस अवनीश अवस्थी और पूर्व ओएसडी कौशिक हैं। यह बात हम लोग भूलने वाले नहीं हैं।’ दरअसल बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने हाल ही में इस बात को लेकर बयान दिया था। इसके बाद सपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विधायक के घर पर पहुंच कर प्रदर्शन किया था। अखिलेश ने कहा कि 'मैं दिन गिन रहा हूं, इस सरकार के अब 493 दिन बचे हैं।'

Read More
Next Story