
चुनाव मोड में आए अमित शाह- कहा, सपा-बसपा परिवारवादी पार्टी, बीजेपी का साथ दें
यूपी दिवस समारोह में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरह से चुनाव मोड में नज़र आए। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस पर परिवारवादी और जातिवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए यूपी चुनाव में बीजेपी का साथ देने की अपील की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लखनऊ में सपा-बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए यूपी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी।अमित शाह ने सपा, बसपा, कांग्रेस को जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां बताते हुए कहा कि ऐसी पार्टियां प्रदेश का विकास नहीं कर सकतीं।साथ ही अमित शाह ने जनता से आगामी चुनावों में बीजेपी को वोट देने की अपील की।अमित शाह के बयान को यूपी चुनाव की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।शाह यूपी दिवस समारोह के लिए लखनऊ पहुँचे थे।
सपा, बसपा, कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर निशाना-
उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के लिए लखनऊ पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरते हुए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया।अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति हावी रही जिसके कारण राज्य विकास की दौड़ में पीछे रह गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए केवल अपने परिवार और करीबी लोगों का हित साधा जबकि आम जनता की समस्याओं की अनदेखी की गई।यही नहीं अमित शाह ने यूपी के लोगों से अपील की कि वो विधानसभा चुनाव में वंशवादी पार्टियों को पूरी तरह रिजेक्ट करें।
यूपी विधानसभा चुनाव का टोन सेट करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014, 2017, 2019 व 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी का साथ दिया और अगले साल चुनाव का साल है जिसमें प्रदेश को एक बार फिर सही दिशा में आगे बढ़ाने का निर्णय लेना होगा।उन्होंने लोगों से कहा कि डबल इंजन सरकार के कारण उत्तर प्रदेश देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। अमित शाह का यह बयान आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। विपक्षी दलों पर सीधे हमले और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील को चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
बीजेपी कार्यालय पहुँचे अमित शाह-
अमित शाह ने कहा कि प्रयागराज में विराट महाकुंभ का आयोजन कर सनातन धर्म को ऊँचाई कर पहुँचाने का काम क़िया गया। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकालकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है।उन्होंने कानून-व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक निवेश और गरीब कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से राज्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।उन्होंने यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बताया। समारोह के बाद अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में जा कर बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की।बीजेपी प्रदेश टीम के गठन से पहले और योगी मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच शाह की इस अनौपचारिक मीटिंग को अहम माना जा रहा है।समारोह में एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला समेत पाँच लोगों को 'यूपी गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

