
अमित शाह ने बेगुसराय में कहा, PM Modi के नेतृत्व में NDA दो तिहाई बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
अमित शाह ने कहा, मेरे करियर की शुरुआत बूथ अध्यक्ष के तौर पर शुरू हुई और अपनी राजनीतिक यात्रा बूथ अध्यक्ष से शुरू करके राष्ट्रीय अध्यक्ष बना.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेगूसराय में कहा कि बीजेपी की जीत तभी संभव है जब बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करें. अमित शाह ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनायेंगे.
बीजेपी में नेता ऊपर से नहीं थोपा जाता
अमित शाह ने बिहार के बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जीत बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर निर्भर है. शाह ने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि बिहार को सुरक्षित और समृद्ध बनाएँगे.
अमित शाह ने कहा,“यहाँ नेता ऊपर से नहीं थोपा जाता, बल्कि कार्यकर्ता नीचे से निकलकर आते हैं. अमित शाह ने कहा, मेरे करियर की शुरुआत बूथ अध्यक्ष के तौर पर शुरू हुई और अपनी राजनीतिक यात्रा बूथ अध्यक्ष से शुरू करके राष्ट्रीय अध्यक्ष बना. उन्होंने कहा, बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जहां बूथ लेवल कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.”
बिहार में बनेगी एनडीए सरकार
गृह मंत्री शाह ने कर्यकर्ताओं से अपील किया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनायेंगे. हैरान करने वाली बात ये है कि अमित शाह ये नहीं कह रहे कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा बल्कि राज्य के चुनाव में भी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की तैयारी है.