
130वें संविधान संशोधन विधेयक का विरोध क्यों? शाह ने DMK पर साधा निशाना
अमित शाह के इस बयान से स्पष्ट है कि BJP और NDA ने 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार, राष्ट्रवाद और वंशवाद के मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाकर वे DMK को घेरने की रणनीति बना रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तमिलनाडु की DMK सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए उस पर कई घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही BJP, AIADMK और NDA सहयोगियों की सरकार बनने जा रही है। DMK देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। इन्होंने कई घोटाले किए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में NDA को तमिलनाडु में 18% वोट मिले और AIADMK को 21%। यानी कुल 39% वोट NDA को मिले हैं।
130वां संविधान संशोधन विधेयक पर विपक्ष को घेरा
अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों, खासकर DMK और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 का विरोध कर रहे हैं, जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत कदम है।n उन्होंने कहा कि DMK के वरिष्ठ मंत्री के. पोनमुडी और सेंथिल बालाजी 8 महीने जेल में रहे, लेकिन इस्तीफा नहीं दिया। क्या जेल में रहकर सरकार चलाई जा सकती है? शाह ने स्टालिन पर हमला करते हुए कहा कि जिनका खुद का काम "काले कारनामों" से भरा हो, उन्हें इस विधेयक को "काला कानून" कहने का कोई हक नहीं है। स्टालिन बाबू, जो खुद काले काम करते हैं, उन्हें इस बिल को ‘ब्लैक बिल’ कहने का कोई हक नहीं।
वंशवादी राजनीति पर तंज
शाह ने वंशवादी राजनीति को लेकर भी स्टालिन और सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्टालिन जी का एक ही एजेंडा है — अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाना। सोनिया गांधी का एकमात्र एजेंडा है — राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। लेकिन मैं बता दूं कि न राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न उदयनिधि मुख्यमंत्री। NDA दोनों जगह जीत दर्ज करेगा।
समर्थन की अपील
शाह ने जनता से NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के बेटे सीपी राधाकृष्णन राज्यसभा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। पहले NDA ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाकर तमिलनाडु का सम्मान बढ़ाया था।मोदी जी ने हमेशा तमिल भाषा, संस्कृति और राज्य को गौरव देने का काम किया है। शाह ने इस दौरान तमिल भाषा में न बोल पाने के लिए माफी भी मांगी।
आतंकवाद पर बयान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब वादा किया था कि इसका जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों के अड्डे तबाह कर दिए गए।