तिरुपति मंदिर में फिर हादसा! लड्डू काउंटर पर लगी आग, टली बड़ी दुर्घटना
Tirupati Tirumala Devasthanam: सतर्क कर्मचारियों ने आग का पता लगने के बाद उसे तुरंत बुझा दिया, जिससे मंदिर में हाल ही में हुई भगदड़ जैसी त्रासदी टल गई.
Tirumala temple fire broke out: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Tirumala temple) में एक बार फिर हादसा हो गया है. यहां तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर (Tirumala temple) में सोमवार को लड्डू वितरण काउंटर के पास आग लग गई. हालांकि, कर्मचारियों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि यह आग काउंटर नंबर 47 पर कंप्यूटर सेटअप से जुड़ी अनइंटरप्टेबल पावर सप्लाई (UPS) सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. बता दें कि इससे पहले भी वैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ था. उसमें 6 लोगों की जान चली गई थी.
सोमवार (13 जनवरी) को तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Tirumala temple) के लड्डू काउंटर में से एक पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई. जब सतर्क कर्मचारियों ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना दी. रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के 47वें लड्डू काउंटर पर बिजली की खराबी के कारण आग लग गई थी.
कर्मचारियों ने आग को देखा और उसे बुझा दिया. अधिकारियों ने कहा कि आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि यह घटना मंदिर (Tirumala temple) के एक टिकट काउंटर पर भगदड़ के तुरंत बाद हुई है. जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.