
पैसा बड़ा या जान? पहलगाम का जिक्र कर एशिया कप पर ओवैसी ने मांगा जवाब
असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर निशाना साधते हुए पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक मैच क्यों हो रहा है। क्या पैसे की कीमत 26 नागरिकों की जान से ज़्यादा है?
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि जब हाल ही में पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमला हुआ, तो सरकार ने मैच खेलने की इजाज़त क्यों दी? उन्होंने पूछा कि क्या इस मैच से होने वाला आर्थिक लाभ, भारतीय नागरिकों की जान से ज़्यादा कीमती है।
ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा मेरा सवाल असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बाकी सब से है कि क्या आपके पास इतना अधिकार भी नहीं कि पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से मना कर सकें? वही पाकिस्तान, जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों से उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें गोली मार दी…”
‘पैसा ज़्यादा या जान?’
ओवैसी ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा और सरकार इस पूरे मामले में दोहरी नीति अपना रही हैउन्होंने कहा “हम प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि जब आपने कहा था कि ख़ून और पानी साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते, तो अब यह बताइए कि एक क्रिकेट मैच से बीसीसीआई को कितना पैसा मिलेगा—2000 करोड़, 3000 करोड़? क्या पैसों की कीमत हमारे 26 नागरिकों की जान से ज़्यादा है? भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। हम कल भी उन 26 नागरिकों के साथ थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर और सरकार की नीति पर सवाल
गौरतलब है कि ओवैसी, विपक्षी नेता होने के बावजूद, सरकार की ओर से बनाए गए उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जिसे ऑपरेशन सिंदूर के वैश्विक प्रचार के लिए भेजा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीति असंगत है एक ओर आतंकवाद से बातचीत और व्यापार न करने की बात कही जाती है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर सहमति दिखाई जाती है।
पहलगाम हमले का साया
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने हमला कर 26 पर्यटकों की जान ले ली थी। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के विरोध की आवाज़ें तेज़ हो गईं।
कांग्रेस का भी विरोध
इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने भी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था “एक तरफ आप ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हैं, कहते हैं कि आतंकवाद से कोई बातचीत नहीं होगी, कोई व्यापार नहीं होगा। हमारा प्रतिनिधिमंडल विदेशों में यही संदेश दे रहा है। फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलकर आप दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं?”