
माणा में हिमस्खलन: बाहर निकाले गए 50 मजदूरों में से 4 की मौत, 5 अब भी लापता
सेना की तरफ से इस बात की पुष्टि की गयी है कि चार मजदूरों की मौत हो गयी है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और उन पांच मजदूरों की तलाश की जा रही है, जो अब भी लापता हैं।
Chamoli Mana Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा क्षेत्र में 28 फरवरी की सुबह आए भीषण हिमस्खलन में बर्फ के निचे दबे सीमा सड़क संगठन (BRO) के 55 निर्माण मजदूरों में से 50 को बाहर निकाला गया, जिसमें से 4 की मौत हो गयी है जबकि 5 अब भी लापता हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना का युद्धस्तर पर अभियान
सेना की आइबेक्स ब्रिगेड के नेतृत्व में बचाव अभियान जारी है। PRO रक्षा देहरादून के अनुसार, अत्यधिक बर्फबारी के कारण हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन बचाव दल बिना रुके अभियान में जुटा हुआ है।
हादसे के वक्त मजदूर माणा में आठ कंटेनरों और एक शेड के अंदर सो रहे थे। हिमस्खलन के बाद सुबह 11:50 बजे तक पांच कंटेनरों का पता लगाकर 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। हालांकि, इनमें से चार की हालत गंभीर थी।
मुख्यमंत्री धामी का निरीक्षण, केंद्र से मदद का आश्वासन
रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और चमोली में आपदा नियंत्रण कक्ष से बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा,
"स्थिति बेहद कठिन है, लेकिन हमारी टीमें पूरी क्षमता से काम कर रही हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।"
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बचाव कार्यों में हेलिकॉप्टरों की तैनाती
लापता श्रमिकों को खोजने के लिए सेना ने चार हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं, जिनमें भारतीय सेना के तीन चीता हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। अब तक 200 से अधिक कर्मियों को बचाव कार्यों में लगाया गया है। प्राथमिकता के आधार पर गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
क्षेत्र में बिजली और इंटरनेट प्रभावित
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण इलाके में बिजली और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार जल्द ही कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए कदम उठा रही है।
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड सरकार ने घटना से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
📞 मोबाइल नंबर – 8218867005, 9058441404
📞 टेलीफोन नंबर – 0135 2664315
📞 टोल-फ्री नंबर – 1070
हिमस्खलन प्रभावित इलाके में बचाव अभियान अब भी जारी है। प्रशासन और सेना की टीमें लापता 5 मजदूरों की तलाश कर रही हैं, ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके।