
राम मंदिर में नमाज की कोशिश! पकड़ा गया कश्मीरी शख्स, अयोध्या पहुंचने की मंशा बनी सवाल?
Ram Temple incident: अयोध्या राम मंदिर परिसर में युवक को नमाज पढ़ते हुए हिरासत में लिया गया। शख्स अब्दुल अहद शेख जम्मू-कश्मीर का निवासी है।
Ayodhya Ram Temple: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में शनिवार सुबह उस समय हलचल मच गई, जब एक युवक को मंदिर में धार्मिक गतिविधि करते हुए हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़ा गया युवक राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था। यह घटना मंदिर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में हुई। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने युवक को नमाज पढ़ने से रोक दिया। रोकने के बाद युवक ने कुछ समुदाय विशेष के नारे भी लगाए, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसियां, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ शुरू की।
शख्स की पहचान
पकड़े गए शख्स की पहचान अब्दुल अहद शेख के रूप में हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि युवक मंदिर में दर्शन करने के बाद सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था।
तलाशी में क्या मिला?
सुरक्षा एजेंसियों ने युवक के बैग से काजू और किशमिश बरामद किए। पूछताछ में युवक ने अजमेर जाने की योजना बताई। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह अयोध्या क्यों आया, किसके कहने पर आया और मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की मंशा क्या थी।
शोपियां स्थित घर पर कार्रवाई
अयोध्या पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर में युवक के घर पर भी पड़ताल शुरू कर दी है। शोपियां स्थित घर पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे, जहां उसके बेटे इमरान शेख ने बताया कि उनके पिता घर से करीब पांच-छह दिन पहले निकले थे। परिवार को नहीं पता कि वह अयोध्या क्यों गए और वहां क्या हुआ। परिवार ने यह भी दावा किया कि अब्दुल अहद शेख की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने कोई बयान नहीं दिया। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई। घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

