क्वालिटी बार केस से लेकर डकैती तक, 23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान
x

क्वालिटी बार केस से लेकर डकैती तक, 23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान

समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान को 72 मामलों में रिहाई परवाने मिल गए हैं। 23 महीने बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।


Click the Play button to hear this message in audio format

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के लिए जेल से बाहर आने का रास्ता अब पूरी तरह खुल गया है। उनके खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई परवाने सीतापुर जेल प्रशासन को मिल चुके हैं। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी होते ही, लगभग 23 महीने बाद उनकी जेल से रिहाई संभव है।

कोर्ट की कार्रवाई और जमानत

हाल ही में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आज़म खान के 19 मामलों में रिहाई परवाने जारी किए। इससे पहले, चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण समेत 53 मामलों में रिहाई आदेश दिए जा चुके थे। इस तरह कुल मामलों की संख्या 72 परवाने तक पहुँच गई है।

गौरतलब है कि डूंगरपुर प्रकरण में आज़म खान को 10 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद, आज़म ने 19 मामलों की जमानतें एमपी-एमएलए कोर्ट में दाखिल की थीं। कोर्ट ने जमानतदारों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पुलिस और राजस्व विभाग ने जमा कर दी।

क्वालिटी बार केस और विवाद

आज़म खान का नाम लंबे समय से रामपुर के क्वालिटी बार प्रकरण में चर्चा में रहा है। आरोप है कि 2013 में मंत्री रहते हुए उन्होंने सिविल लाइंस स्थित क्वालिटी बार की जमीन को अवैध तरीके से पत्नी तंज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म के नाम करा लिया।

2019 में मालिक गगन अरोड़ा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई और परिवार पर मुकदमा हुआ। 2024 में आज़म को मुख्य आरोपी घोषित किया गया। मई 2025 में एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, लेकिन सितंबर 2025 में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद भी वे जेल से बाहर नहीं आ पाए थे।

समर्थकों में उत्साह

सोमवार शाम को लूट, डकैती और धोखाधड़ी से जुड़े 19 मामलों में भी रिहाई आदेश जारी हो गए, जिसके बाद आज़म खान की रिहाई सुनिश्चित हो गई है।समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने अब उनकी रिहाई का काउंटडाउन शुरू कर दिया है और जल्द ही उनके स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

Read More
Next Story