
बदलापुर स्कूल यौन शोषण केस में आरोपी को BJP ने बनाया पार्षद, बवाल के बाद देना पड़ा इस्तीफा
भाजपा ने बदलापुर नगर परिषद में तुषार आप्टे को सह-निर्वाचित पार्षद नियुक्त किया है, जो बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में सह-आरोपी हैं। स्कूल ट्रस्ट के सचिव के रूप में उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत उस अपराध की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, जिसमें दो स्कूली बच्चों का यौन उत्पीड़न सफाईकर्मी ने किया था।
साल 2024 में महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण के जिस मामले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान आ गया था, उसके सह-आरोपी तुषार आप्टे को बीजेपी ने नगर परिषद का सदस्य मनोनीत कर दिया। उनकी नियुक्ति से बीजेपी निशाने पर आ गई। विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई जिसके बाद बीजेपी को इस फैसले पर यूटर्न लेना पड़ा। आप्टे से इस्तीफा मांग लिया गया।
उन्होंने अपना इस्तीफा ठाणे जिला कलेक्टर और कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंप दिया है। बाद में मीडिया से बात करते हुए आप्टेने कहा कि स्कूल और पार्टी की छवि को नुकसान से बचाने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है।
बदलापुर यौन शोषण का मामला 2024 का है, जब एक स्कूल में दो नाबालिग छात्राओं के साथ कथित रूप से यौन शोषण किया गया था। इस मामले में स्कूल के कर्मचारी अक्षय शिंदे को मुख्य आरोपी बनाया गया था। उस समय ट्रस्ट के सचिव रहे तुषार आप्टे पर अपराध की जानकारी न देने का आरोप लगा था। उनकी गिरफ्तारी घटना के 44 दिन बाद हुई थी और उन्हें 48 घंटे में जमानत मिल गई थी।
मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है। उद्धव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाल यौन शोषण मामले में सह-आरोपी को नगरसेवक बनाकर बीजेपी क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक किसी अदालत से आप्टेको क्लीन चिट नहीं मिली है।
विवाद बढ़ने के बाद भले ही आप्टे से इस्तीफा मांग लिया गया हो, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके मनोनयन का बीजेपी ने बचाव किया है। भाजपा पार्षद राजन घोरपड़े के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आप्टे एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी हैं। उन्होंने तर्क दिया कि आप्टे का अपराध अदालत में साबित नहीं हुआ है और दावा किया कि पार्टी के कार्यों और चुनाव प्रयासों में उनके योगदान के कारण ही उन्हें नामांकित किया गया था।

