500 ट्रक,1 हजार रुपए हर दिन कमाई 5 लाख, UP के इस जिले में SP-ASP सब नपे
यूपी के बलिया जिले में नरही में भ्रष्टाचार के खुले खेल पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने लगाम लगाई है। एडीजी वाराणसी के छापेमारी में जो जानकारी सामने आई हर कोई दंग था।
Narhi Police Station News: पुलिस तो आम लोगों की रक्षा सुरक्षा के लिए होती है. पुलिस फोर्स से अनुशासन और ईमानदारी की उम्मीद की जाती है. लेकिन यूपी के बलिया जिले में खाकी पर भ्रष्टाचार की छींट नहीं बल्कि वर्दी भ्रष्टाचार के रंग में रंग गई. दरअसल मामला कुछ यूं है। जिले में नरही नाम का थाना है और उसके दायरे में पुलिस चौकी कोरंटाडीह है. नरही इलाके में भरौली चेकपोस्ट है,इस चेकपोस्ट के जरिए हजारों की संख्या में ट्रक यूपी से बिहार या बिहार से यूपी आते जाते हैं। लेकिन खेल बहुत बड़ा होता था। स्थानीय अखबारों में खबरें आया करती थीं कि इस थाने में तैनात पुलिस वालों को लोगों से लेना देना नहीं है। वो अपनी जेब भरते हैं। भरौली चेकपोस्ट पर हर एक ट्रक से पांच सौ रुपए लिए जाते थे और हर एक दिन में 1 हजार ट्रक गुजरते हैं यानी कि एक दिन की कमाई पांच लाख रुपए। आप महीने भर की कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं.