बरेली उपद्रव मामले में मौलाना तौकीर रज़ा गिरफ्तार, शहर में इंटरनेट बंद
x
मौलाना तौकीर को बलवा कराने का आरोपी बनाया गया है।

बरेली उपद्रव मामले में मौलाना तौकीर रज़ा गिरफ्तार, शहर में इंटरनेट बंद

बरेली उपद्रव मामले में 10 FIR दर्ज हुई थीं। जिनमें मौलाना तौकीर रज़ा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बरेली पुलिस ने इत्तेहाद-ए- मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को बरेली में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है।सुबह से हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी कि मौलाना और उनके सहयोगियों से पहले बात हुई थी। उनको यह समझाया गया था कि BNS की धारा 163 लगी है ऐसे में कोई ऐसा कार्यक्रम न करें।उनके साथ बैठक भी हुई थी।कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी।



ये था मामला

आई लव मोहम्मद के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा खां के बुलावे पर शुक्रवार को शहर में भीड़ जुटी थी। मौलाना के नदारद रहने पर भीड़ अराजक हो गई। बवालियों ने खलील स्कूल तिराहे के पास दुकानों व वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की।

नावल्टी चौराहा पर पुलिस टीम पर पथराव और श्यामगंज में फायरिंग की। करीब तीन घंटे तक शहर में बवाल हुआ। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज भी किया। शाम पांच बजे हालात काबू में आ गए।

Read More
Next Story