
नीतीश कुमार की सेहत पर सियासत, बेटे निशांत ने दिया करारा जवाब
Nitish Kumar son Nishant Kumar: बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हैं. विपक्षी दलों के आरोपों और निशांत के बयानों से यह स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.
Nishant Kumar refuted Tejashwi Yadav allegations: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सरकार चलाने में सक्षम हैं. निशांत ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा नीतीश कुमार की सेहत को लेकर फैलाए जा रहे अफवाहों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके पिता ने पिछले 19 वर्षों में क्या कार्य किए हैं और क्या वह सरकार चलाने के लिए सक्षम हैं.
तेजस्वी यादव का बयान
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ के कुछ लोग चाहते हैं कि निशांत कुमार राजनीति में न आएं. उन्होंने कहा कि यदि निशांत राजनीति में आते हैं तो जदयू को बचाया जा सकता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि निशांत उनके छोटे भाई जैसे हैं और वह उनकी राजनीति में आने की इच्छा का सम्मान करते हैं.
सस्पेंस बरकरार
हालांकि, निशांत कुमार ने अभी तक राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपने पिता के कामों को जनता तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. राजनीति में उनकी एंट्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.