
क्या बिहार में बीजेपी अकेले बना सकती है सरकार? जानें नीतीश के करीबी ने क्या कहा
Election Analysis: चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बीजेपी नीतीश कुमार के बिना भी सरकार बना सकती है, जबकि कुछ लोग यह तक कह रहे हैं कि नीतीश विपक्ष के साथ मिलकर नई सरकार बना सकते हैं।
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। गठबंधन ने 243 में से 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर लीं, जिसके बाद राज्य की राजनीति में तेज चर्चा शुरू हो गई है। इस चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 89 सीटें मिली हैं। वहीं, सहयोगी जेडीयू को 85 सीटों का समर्थन मिला। सीटों के हिसाब से बीजेपी अब एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसी वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा, न कि जेडीयू का। लेकिन जेडीयू ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक इंटरव्यू में कहा कि एनडीए एकजुट है और गठबंधन में किसी तरह का भ्रम नहीं है।
एनडीए की सीटों का पूरा गणित
बीजेपी और जेडीयू के अलावा एनडीए के अन्य दलों को भी अच्छी सफलता मिली।
लोजपा (रामविलास)– 19 सीटें
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा– 5 सीटें
राष्ट्रीय लोक मोर्चा– 4 सीटें
इन सभी को मिलाकर एनडीए की कुल सीटें 202 तक पहुंच गईं, जो बहुमत से काफी ज्यादा है।
महागठबंधन का निराशाजनक प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और उसके साथी दलों का प्रदर्शन इस बार कमजोर रहा।
आरजेडी– 25 सीटें
कांग्रेस– 6 सीटें
सीपीआई (माले)– 2 सीटें
एआईएमआईएम– 5 सीटें
आईआईपी, माकपा, बसपा– 1-1 सीट
आरजेडी की कम सीटों के कारण विपक्ष की तरफ से सरकार बनाने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गईं।
क्या बिना जेडीयू के सरकार बना सकती है बीजेपी?
चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बीजेपी नीतीश कुमार के बिना भी सरकार बना सकती है, जबकि कुछ लोग यह तक कह रहे हैं कि नीतीश विपक्ष के साथ मिलकर नई सरकार बना सकते हैं, जिसमें एआईएमआईएम भी शामिल हो सकती है।
इन अटकलों पर जब संजय झा से सवाल पूछा गया उन्होंने साफ कहा कि मैं ऐसी अटकलों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। समय आने पर सब स्पष्ट हो जाएगा। एनडीए के भीतर किसी तरह का भ्रम नहीं है। संजय झा ने कहा कि कुछ नहीं बदलेगा। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और हमारे बीच बेहतरीन तालमेल है। हमारी प्राथमिकता केवल जनता तक बेहतर काम पहुंचाना है। केंद्र और राज्य सरकार के बीच संबंध पहले से ही बहुत अच्छे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि एनडीए की यह जीत पूरी तरह टीमवर्क का नतीजा है। यह जीत गठबंधन की एकजुटता का परिणाम है। चिराग पासवान और सभी साथी दलों के बिना 200 से ऊपर पहुंचना संभव नहीं था।

