
सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा मंत्री दौलतमंद, रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े
नीतीश सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिक संपत्ति कई मंत्रियों के पास है।
Bihar Ministers Assets News: नीतीश सरकार के मंत्रियों ने अपनी चल और अचल संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक कर दिया। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। दस्तावेजों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Asset) की तुलना में राज्य के ज्यादातर मंत्री कहीं अधिक संपत्ति के मालिक हैं। गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार और श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी मंत्री करोड़पति हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि कई मंत्रियों के पास हथियार, भारी मात्रा में आभूषण और महंगे वाहन दर्ज हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपये बताई गई है। इसमें 17.66 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। पिछले वर्ष की तुलना में उनकी संपत्ति में करीब 70 हजार रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उनके पास 20,552 रुपये नकद हैं, हालांकि नकदी की राशि में 500 रुपये की कमी आई है।
आभूषण के नाम पर मुख्यमंत्री के पास केवल दो अंगूठियां हैं—एक 20 ग्राम सोने की और दूसरी मोती जड़ी चांदी की। उनके नाम पर न तो कोई कृषि भूमि है और न ही कोई व्यावसायिक जमीन। गोपालन के शौकीन मुख्यमंत्री के पास 10 गायें और 13 बछड़े हैं। वाहन के रूप में उनके पास इको स्पोर्ट्स और टाइटेनियम कार दर्ज है। इसके अलावा घरेलू उपयोग के कई उपकरण और दिल्ली के द्वारिका में 1000 वर्गफुट का एक फ्लैट भी उनकी संपत्ति में शामिल है, जिसे उन्होंने वर्ष 2004 में 13.78 लाख रुपये में खरीदा था। मुख्यमंत्री पर न कोई बैंक ऋण है और न ही किसी तरह का सरकारी बकाया या कर देयता।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की संपत्ति
उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के पास 1.35 लाख रुपये नकद और बैंक खातों में 17.45 लाख रुपये जमा हैं। उन्होंने बांड और अन्य निवेश योजनाओं में 31.83 लाख रुपये तथा विभिन्न बचत योजनाओं में करीब 20 लाख रुपये का निवेश किया है। उनकी पत्नी के नाम पर पटना के गोला रोड में 1450 वर्गफुट का एक फ्लैट है। इसके अलावा उनके पास 4.91 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि भी दर्ज है।
हथियारों में उनके पास एक रिवॉल्वर और एक एनपी बोर राइफल है। वाहन के रूप में उनके पास 2023 मॉडल की बोलेरो कार है, जबकि आभूषणों में 200 ग्राम सोना शामिल है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
अन्य मंत्रियों की संपत्ति का हाल
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह के पास 85 हजार रुपये नकद और विभिन्न बैंकों में 20.55 लाख रुपये जमा हैं। राजीव नगर में उनका 2.54 करोड़ रुपये का आवासीय भवन है। उनके पास 20.25 लाख रुपये के गहने हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 40.50 लाख रुपये के आभूषण और एक होंडा कार है। मंत्री के पास पिस्टल और राइफल भी दर्ज हैं।
पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद की कुल संपत्ति 2.55 करोड़ रुपये है। इसमें 78 लाख रुपये की चल संपत्ति, 82 लाख रुपये मूल्य की कृषि भूमि और 95 लाख रुपये का रिहायशी मकान शामिल है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन के पास 97.65 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर भी अलग-अलग चल संपत्तियां दर्ज की गई हैं।
पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता वाहनों के हैं। उनके पास 57 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर और 14 लाख रुपये की टाटा सफारी है। उनके पास 50 हजार रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद दर्ज है।
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की तुलना में उनकी पत्नी कहीं अधिक संपन्न हैं। मंत्री के बैंक खातों में 53 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के खातों में 22 करोड़ 54 लाख रुपये जमा बताए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey)के पास कुल 1.32 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके बैंक और नॉन-बैंकिंग संस्थानों में बड़ी राशि जमा है, जबकि उनकी पत्नी के खाते में 24 लाख रुपये दर्ज हैं।
कृषि मंत्री रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) के पास 12 हजार रुपये नकद और 8.30 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। हथियार के रूप में उनके पास 315 बोर की एक राइफल दर्ज की गई है। पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद आभूषणों के मामले में सबसे आगे हैं। उनके पास 3.75 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति के साथ 2 किलो सोना और 6 किलो चांदी दर्ज है।
आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद के पास हथियार के रूप में एक बंदूक और एक राइफल है। उनके नाम पर तीन वाहन जीप, इनोवा और स्कॉर्पियो एन दर्ज हैं। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के पास ढाई लाख रुपये का पिस्टल और कैमूर में कृषि व गैर-कृषि भूमि दर्ज है।
कम संपत्ति वाले मंत्री
श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर की कुल चल संपत्ति 32 लाख रुपये बताई गई है और उनके नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। वहीं गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार की कुल संपत्ति 23 लाख रुपये है, जिसमें से 21 लाख रुपये तीन वाहनों की कीमत के रूप में दर्ज हैं।इस तरह मंत्रियों की संपत्ति के इस खुलासे ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में संपन्नता और सत्ता के रिश्ते को लेकर चर्चा और बहस को तेज कर दिया है।

