NDA का तमिलनाडु में नया चेहरा: EPS को मिली कमान, BJP-AIADMK में गठबंधन तय
x

NDA का तमिलनाडु में नया चेहरा: EPS को मिली कमान, BJP-AIADMK में गठबंधन तय

AIADMK और BJP ने फिर से साथ आने का फैसला किया है. EPS को तमिलनाडु में NDA का चेहरा बनाया गया है. अब देखना होगा कि यह गठबंधन 2026 में DMK को टक्कर देने में कितना सफल होता है.


BJP and AIADMK alliance: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और AIADMK ने एक बार फिर साथ आने का ऐलान किया है. शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 लड़ेंगी. अमित शाह ने कहा कि इस गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व करेंगे. जबकि, राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी (EPS) NDA की कमान संभालेंगे. AIADMK, BJP और अन्य गठबंधन दल मिलकर तमिलनाडु में NDA के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे.

AIADMK ने रखी कोई शर्त?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो AIADMK ने गठबंधन को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं. हालांकि, इस पर अमित शाह ने साफ कहा कि AIADMK ने कोई मांग नहीं रखी. ये खबरें गलत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि AIADMK 1998 से NDA का हिस्सा रही है और पीएम मोदी और जयललिता के बीच भी अच्छा तालमेल रहा है.

गठबंधन में देरी क्यों?

अमित शाह ने कहा कि देर इसलिए हुई. क्योंकि अब यह गठबंधन स्थायी (permanent) बना दिया गया है. हालांकि, इस घोषणा से एक दिन पहले ही तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा था कि वह फिर से इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे.

28 मार्च को अन्नामलाई ने कहा था कि साल 2026 का चुनाव DMK सरकार को हटाने का सबसे बड़ा मौका है. राज्य में कानून व्यवस्था खराब है और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. तमिलनाडु में फिलहाल 5 तरफा मुकाबला हो रहा है. ऐसे में वोट बंटना नहीं चाहिए. गठबंधन से जुड़े फैसले बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही लेता है. उन्होंने कहा कि हम एक अनुशासित पार्टी हैं. हमारे पास समितियां और संसदीय बोर्ड हैं, जो सोच-समझकर निर्णय लेते हैं.

Read More
Next Story