
नवरात्रि पर दिल्ली में मीट शॉप पर लगे बैन, BJP MLA रविंद्र सिंह नेगी की मांग
दिल्ली के पटपड़गंज ने बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने नवरात्रि में मांस पर बैन की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पूरी दिल्ली में नहीं तो वो अपने विधानसभा में बैन की कोशिश करेंगे।
बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को आगामी नवरात्रि उत्सव के दौरान दिल्ली में मांस की सभी दुकानों को बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह फैसला पूरे शहर में लागू नहीं होता है, तो भी वे अपने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में मांस की दुकानों को बंद कराने का प्रयास करेंगे।
नेगी ने अपने निगम पार्षद कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसी ही मांग उठाई थी। "तब भी मैंने अनुरोध किया था कि कम से कम मंदिरों के पास की दुकानों को मंगलवार और नवरात्रि के दौरान बंद रहना चाहिए। मेरे अनुरोध के बाद, पूरे क्षेत्र में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगीं," उन्होंने पीटीआई को बताया। अब विधायक बनने के बाद, वे इस पर और व्यापक स्तर पर अमल करवाने की कोशिश करेंगे।
नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने की अपील
रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, "नवरात्रि वर्ष में दो बार आती है और हम सनातनियों के लिए इसका गहरा महत्व है, क्योंकि यह मां दुर्गा को समर्पित है। हम सभी से अनुरोध करेंगे कि इन नौ दिनों के दौरान मांस की दुकानें बंद रखें।"
उन्होंने आगे कहा, "27 साल बाद यहां हमारी सरकार बनी है, और हम मांग करेंगे कि मांस की दुकानें पूरे दिल्ली में बंद रहें। अगर इसे पूरे शहर में लागू नहीं किया जाता है, तो भी मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में इसे सुनिश्चित करूंगा।"
औपचारिक अनुरोध की योजना
नेगी ने बताया कि वह जिलाधिकारी (DM), दिल्ली नगर निगम (MCD) और आयुक्त को इस संबंध में औपचारिक अनुरोध पत्र सौंपेंगे।
पिछली सरकारों पर निशाना
उन्होंने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा, "पहले की सरकारों ने कभी हमारी आस्थाओं का सम्मान नहीं किया, वे सिर्फ हिंदू वोट चाहते थे। अब जब हमारी सरकार है, तो हम बदलाव लाएंगे। कम से कम इन नौ दिनों के लिए मांस की दुकानें बंद होनी चाहिए।"गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि उत्सव, जो देवी दुर्गा को समर्पित है, 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को समाप्त होगा।