मुस्तफाबाद इलाके में दर्दनाक हादसा: पूरी इमारत भरभराकर गिरी, 4 की मौत; कई लोग मलबे में फंसे
x

मुस्तफाबाद इलाके में दर्दनाक हादसा: पूरी इमारत भरभराकर गिरी, 4 की मौत; कई लोग मलबे में फंसे

mustafabad building collapsed: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.


Delhi building collapsed: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार इलाके में शुक्रवार रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई. यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ. बता दें कि यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है. बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए.

इमारत गिरने के बाद करीब 20 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अभी भी 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

बचाव कार्य जारी

एनडीआरएफ (NDRF), डॉग स्क्वॉड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं.

एक फायर सर्विस कर्मी ने कहा कि रात करीब 2:50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली. जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरी इमारत ढह चुकी है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. टीमें लगातार राहत और बचाव का काम कर रही हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

Read More
Next Story