
साजिश, अस्पताल और सफेद कार, ऐसे रचा गया चंदन की हत्या का जाल
बिहार STF ने चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को कोलकाता से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 4 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
बिहार एसटीएफ ने चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार रात की गई इस कार्रवाई में उसके साथ सचिन सिंह, हरीश सिंह, युनूस खान और एक महिला को भी हिरासत में लिया गया। टीम ने मौके से एक सफेद रंग की कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल तौसीफ भागने के लिए कर रहा था।
अपने ही निकले दुश्मन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चंदन की हत्या की साजिश उसके ही एक करीबी की मिलीभगत से रची गई थी। मामले में ओमकार सिंह उर्फ शेरू, जो इस वक्त पुरुलिया जेल में बंद है, मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। शेरू ने पहले चंदन के एक विश्वासपात्र को अपने साथ मिलाया और फिर जेल में रहते हुए उसकी गतिविधियों पर नजर रखकर हत्या की योजना बनाई।
हत्या की प्लानिंग के दौरान एक मौका तब आया, जब चंदन को इलाज की जरूरत पड़ी। शेरू ने उसे नेहरू पथ स्थित पारस अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जहां हमलावरों की पहुंच आसान हो सके। चूंकि तौसीफ उसी इलाके का रहने वाला था, उसे इस साजिश में प्रमुख भूमिका दी गई।
CCTV और टेक्निकल इनपुट से पकड़ा गया तौसीफ
तौसीफ की गिरफ्तारी में CCTV फुटेज और तकनीकी जांच ने अहम भूमिका निभाई। फुटेज में उसे एक सफेद कार में फरार होते देखा गया था। एसटीएफ की टीम ने हाईवे पर लगे कैमरों की मदद से उसके मूवमेंट को ट्रैक किया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसके अन्य सहयोगियों को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के एक आवासीय परिसर से पकड़ा गया।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
चंदन हत्याकांड में अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से 5 को पहले ही कोलकाता से पकड़ा गया था, हालांकि तब उनकी पहचान उजागर नहीं की गई थी। हालिया गिरफ्तारी के बाद पूरे षड्यंत्र की परतें खुलने लगी हैं।
डिजिटल सबूतों की भी जांच में जुटी है पुलिस
एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम अब आरोपियों के व्हाट्सएप, मैसेंजर चैट और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि शेरू ने घटना के बाद सभी आरोपियों को बिहार से फरार होने की सलाह दी थी।हालांकि, बिहार पुलिस की ओर से अब तक इस गिरफ्तारी की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सकता है।