यूपी में ASP अनुज चौधरी पर FIR कराने वाले जज का तबादला, वकील भड़के, अखिलेश की SC से अपील
x
चंदौसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर ने पिछले हफ्ते ही सीओ अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था

यूपी में ASP अनुज चौधरी पर FIR कराने वाले जज का तबादला, वकील भड़के, अखिलेश की SC से अपील

चंदौसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर का कार्यकाल यहां मात्र तीन माह का ही रहा। हाईकोर्ट ने उनके स्थान पर सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी) आदित्य सिंह को सीजेएम चंदौसी नियुक्त किया है।


यूपी में संभल हिंसा के मामले में हफ्तेभर पहले ही जिन जज ने तत्कालीन सीओ और मौजूदा ASP अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था, उनका तबादला कर दिया गया है। इस वजह से यह मामला बड़े राजनीतिक विवाद का मसला बन गया है। संभल के सीजेएम विभांशु सुधीर के तबादले के फैसले पर विरोध जताते हुए संभल में वकीलों ने प्रदर्शन किया। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है।

चंदौसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर का कार्यकाल यहां मात्र तीन माह का ही रहा। हाईकोर्ट ने उनके स्थान पर सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी) आदित्य सिंह को सीजेएम चंदौसी नियुक्त किया है। इसके अलावा सीतापुर की सीजेएम राजेंद्र कुमार सिंह को इसी पद पर कन्नौज स्थानांतरित किया गया है। इस फेरबदल में इसी स्तर के आठ अन्य न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।

एक सप्ताह पहले ही संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर ने तत्कालीन क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। अदालत ने यह आदेश गोली लगने से घायल खग्गू सराय निवासी एक युवक के पिता की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया था।

सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ FIR के आदेश के बाद संभल के CJM विभांशु सुधीर के ट्रांसफर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट इस मामले का खुद संज्ञान लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के बुद्धिजीवी और जज खुद इस मुद्दे पर संज्ञान लेंगे।"



Read More
Next Story