उत्तराखण्ड में अब चमोली के थराली में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा, कई गाड़ियां भी दबीं
x
चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने के बाद आई में कई घरों और गाड़ियों को नुकसान हुआ है. (फोटो- X/@chamolipolice )

उत्तराखण्ड में अब चमोली के थराली में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा, कई गाड़ियां भी दबीं

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती नाले में अचानक उफान पर आ गया। कई मकानों के साथ ही एसडीएम आवास भी मलबे से दब गया। एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया


उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने की खबर है। देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है, दुकानों में भी नुकसान हुआ है। एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

एक युवती समेत दो लोगों के लापता होने की खबर आ री है। एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।


चमोली के थरालाी में बादल फटने के बाद काफी तबाही मची है (फोटो- X/@chamolipolice )

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती नाले में अचानक उफान पर आ गया। एसडीएम आवास मलबे से दब गया। एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित जगह पर चले गए। राड़ीबगड़ में गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना है।



थराली के चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की सूचना है। मलबे से कई घरों को नुकसान हुआ है। थराली बाजार भी मलबे से पट गया है। कई वाहन मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं।

आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है।



Read More
Next Story