ममता के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान के बाद बरसे सीएम योगी! बताया ‘आस्था के साथ खिलवाड़’
x

ममता के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान के बाद बरसे सीएम योगी! बताया ‘आस्था के साथ खिलवाड़’

Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रयागराज में अब तक 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.


CM Yogi Adityanath on Maha Kumbh: यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर बीते कुछ दिनों से विपक्ष के कई नेताओं द्वारा दिए गए बयान पर जमकर विवाद और सियासी बयानबाजी हो रही है. वहीं, अब जब उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इन आरोपों का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार महाकुंभ के आयोजन को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है. यूपी सरकार इस कुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए दृड़ संकल्पित है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रयागराज में अब तक 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. इस आयोजन के खिलाफ आरोपों और "फर्जी वीडियो" को लाखों लोगों की आस्था पर हमला बताते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ किसी राजनीतिक दल या संगठन से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह समाज का है. इस आयोजन ने गलत सूचना फैलाने के कोशिशों को धत्ता बताते हुए दुनिया भर में मान्यता हासिल की है.

बता दें कि सीएम योदी की यह प्रतिक्रिया पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को "मृत्यु कुंभ" कहे जाने के एक दिन बाद आई. मंगलवार को बंगाल विधानसभा में बोलते हुए बनर्जी ने 29 जनवरी की भगदड़ का जिक्र किया. जिसमें 30 लोगों की जान चली गई थी. बनर्जी ने कहा था कि यह मृत्यु कुंभ है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. लेकिन कोई योजना नहीं है. कितने लोग बरामद हुए हैं?

वहीं, अब उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम यहां चर्चा में भाग ले रहे हैं, तब तक प्रयागराज में 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. जब हम सनातन धर्म, मां गंगा, भारत या महाकुंभ के खिलाफ निराधार आरोप लगाते हैं या फर्जी वीडियो दिखाते हैं तो यह इन 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. यह आयोजन किसी खास पार्टी या संगठन द्वारा आयोजित नहीं किया जाता है. यह समाज का है और सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सेवक के रूप में मौजूद है.

आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ से जुड़ना उनकी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है, जिसने "झूठे अभियानों" के बावजूद वैश्विक मान्यता प्राप्त की है. यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को इस सदी के महाकुंभ से जुड़ने का अवसर मिला. देश और दुनिया ने इस आयोजन में भाग लिया और तमाम झूठे अभियानों को दरकिनार करते हुए इसे सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. हमारी संवेदनाएं 29 जनवरी को भगदड़ के शिकार हुए लोगों और कुंभ के लिए यात्रा करते समय सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों के साथ हैं. सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद करेगी.

Read More
Next Story