कांग्रेस का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव से पहले 24 सितंबर को पटना के सदाकत आश्रम में होगी CWC की बैठक
x

कांग्रेस का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव से पहले 24 सितंबर को पटना के सदाकत आश्रम में होगी CWC की बैठक

कृष्णा अल्लावरू ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की होने वाली बैठक के बारे में बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और CWC के सदस्य शामिल होंगे.


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. 24 सितंबर को पटना में पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में CWC (कांग्रेस वर्किंग कमिटी) की बैठक होगी. बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, बिहार में CWC रखने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कांग्रेस आजादी की दूसरी लड़ाई बिहार और पूरे देश में लड़ने जा रही है.

कृष्णा अल्लावरू ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की होने वाली बैठक के बारे में बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पूरे देश से कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे.

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जब कृष्णा अल्लावरू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, सीट शेयरिंग जिस दिन हो जाएगा हम बता देंगे. उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग की प्रक्रिया अच्छे तरीके से और पॉजिटिव तरीके से सबके साथ मिलजुलकर चल रही है. कृष्णा अल्लावरू ने कहा, बिहार में इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग तामलमेल बनाकर घोषित करेंगे, महागठबंधन को इसकी चिंता नहीं है. हम इसे अच्छी तरह से करेंगे. चिंता एनडीए को करनी चाहिए.

महागठबंधन की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जब कृष्णा अल्लावरू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री के चेहरे पर महागठबंधन फैसला ले लेगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जितनी चिंता गठबंधन की करते हैं उतनी ही चिंता बिहार की जनता के मुद्दों की भी कर लिया करें. उन्होंने कहा, मोदी जी चोरी कर चुनाव जीतते हैं इसलिए जनता के काम नहीं करते हैं. महंगाई से परेशान आम आदमी त्रस्त है लेकिन मोदी जी को सरोकार नहीं क्योंकि वे चोरी कर चुनाव जीत लेंगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी बिहार देश में जनता के मुद्दों को उठा रही है.

Read More
Next Story