गैंगरेप किया, सिगरेट से जलाया, छांगुर बाबा की शिकार महिलाओं की आपबीती
x

गैंगरेप किया, सिगरेट से जलाया, छांगुर बाबा की शिकार महिलाओं की आपबीती

बलरामपुर के छांगुर बाबा से प्रताड़ित महिलाएं अब अपनी आपबीती सुना रही हैं।


धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा के बारे में जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ रही है उसके काले कारनामे को परतें खुलती जा रही हैं।अब छांगुर के नेटवर्क की शिकार महिलाएं सामने आई हैं। उन्होंने अपनी आपबीती बतायी जो रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। पीड़ितों ने बताया कि उनके साथ न सिर्फ़ सामूहिक बलात्कार किया गया बल्कि विरोध करने पर सिगरेट से जलाया गया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया।बलरामपुर से सऊदी अरब तक फैले नेटवर्क से धर्मांतरण का पूरा रैकेट कैसे चलता है इसके बारे में इन पीड़िताओं से अहम जानकारी मिल रही है।

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के ऊपर शिकंजा कसते ही उसके नेटवर्क और अवैध धर्मांतरण को लेकर उसके महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं।छांगुर के जाल में फँसने के बाद जब महिलाओं को हकीकत का पता चलता था तो वो विरोध भी करती थीं।उसके बाद शुरू होता था उन पर दबाव और अत्याचार का सिलसिला।एसटीएफ जाँच में ऐसी कई पीड़िताओं ने अपने बारे में बताया है जिनको छांगुर के लोगों ने धर्मांतरण का शिकार बनाया और उसके बाद उन पर अत्याचार की सीमाएं पार कर दी।इन महिलाओं ने अपने बारे में बताया।



एक पीड़िता ने बताया कि ‘अमित नाम से एक आदमी हिंदू बनकर मुझसे मिला।उसने अपने घर भी मेरी बात करायी।मुझे 2016 में पता चला कि उसका नाम
अबू आमिर अंसारी है।मैंने इसका विरोध किया उसके बाद उसकी माँ ने कहा कि तुम किसी से मत कहना नहीं तो तुम्हारा समाज से बहिष्कार हो जाएगा।उन्होंने कहा कि स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत शादी हो जाएगी।’ पीड़िता ने बताया कि 2019 में छांगुर पीर बाबा से मैं मिली।वहाँ मुझे नीतू से मिलाया गया।मैं नीतू का लुक देखकर शॉक्ड हो गई।वजह यह कि उसको नाम तो नीतू था पर पूरा हिजाबी लुक था।नीतू ने मुझे बताया कि पहले मैं नीतू थी अब नसरीन हो गई हूँ।तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो बहुत आराम की ज़िंदगी रहेगी।’

पूरा परिवार था धर्मांतरण में शामिल

छांगुर की शिकार इस महिला ने बताया कि नीतू ने छांगूर बाबा के बारे में कहा कि उसका डायरेक्ट अल्लाह से कनेक्शन है।यही नहीं इस पीड़िता ने बताया कि वहाँ और भी महिलाएँ और लड़कियां थीं।छाँगुर ने कहा कि बुतपरस्ती में कुछ नहीं रखा है धर्म परिवर्तन कर लो।इस महिला ने बताया कि 2020 में उसका अलीगढ़ में धर्म परिवर्तन कराया गया।इस पीड़ित महिला ने जाँच एजेंसियों से और भी जानकारियां साझा की हैं।महिला ने कहा कि उसके पति का है डॉ अबू सईद अंसारी उन लड़कों का खतना करवाता था जो धर्मांतरण करते थे।पूरा परिवार यही काम करता था।

छांगुर का शिकार हुई लड़कियों के बताना बहुत ज़्यादा चौंकाने वाले हैं।पीड़िताओं ने बताया कि छांगुर में क़रीब पाँच हज़ार महिलाओं का धर्मांतरण कराया है। अलीगढ़ में धर्मांतरण का शिकार हुई महिला ने कहा कि उसका धर्मांतरण करने वाला परिवार बहुत पहले से छांगुर से जुड़ा है।’ये पूरा परिवार ही जिसमें मेरा निकाह हुआ क़रीब 10 लड़कियों का धर्मांतरण कर चुका था।यही नहीं एक महिला का मर्डर भी किया है।’

ऐसे ही छांगुर गिरोह का शिकार होने वाली एक और महिला ने स्वीकार किया कि उसमे विश्व हिंदू रक्षा परिषद के गोपाल राय को 23 जून को ख़ुद ही इसकी सूचना दी थी।पीड़िता ने बताया कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है और उसे सऊदी अरब भेजा जा रहा था।पीड़िता ने बताया कि वसीम नाम का एक आदमी जो राजू राठौड़ के नाम से कम करता है वो छांगुर का एजेंट है।महिला ने बताया कि वो हिंदू धर्म में वापस आना चाहती थी।पीड़िता बताती है कि लखनऊ के गोमती नगर स्थित मंदिर में महिला को हिंदू संगठनों ने शुद्धिकरण कराया।

धर्मांतरण के लिए कोड वार्ड

पीड़िता छांगूर के धर्मांतरण के नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां देती हैं।एक पीड़िता में बताया कि सहारनपुर, देवबंद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन के लिए एजेंट हैं।पीड़िता बताती है कि 2021 में उसे सऊदी में बुलाया गया।तब वहाँ से इसके एजेंट ने छांगुर को वीडियो कॉल कर जानकारी दी।उस समय छांगूर ने कहा कि उसकी तबियत ख़राब है और उसपर पुलिस की नज़र है।छांगुर की शिकार हुई लड़कियां इसके काम के बारे में जानकारी दे रही हैं।एक पीड़िता में कहा कि धर्मांतरण के रैकेट के लिए कई कोड वर्ड( code word) रखे गए थे।जैसे धर्मांतरण करने को कहना ‘ धरती पलट’ और किसी महिला के पहुँचने पर ‘सामान आ गया’ ।

छांगुर के घर में ही है कब्रिस्तान

इस ख़ौफ़नाक खेल के बारे में पीड़िता बताती है कि धर्मांतरण का दबाव बनाने कर जब वो नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की गई और अश्लील वीडियो बनाया गया।पीड़िता बताती है कि वीज़ा ख़त्म होने के बाद उसे वापस भारत में कर्नाटक में भेज दिया गया।उसके बाद वीडियो की वजह से ब्लैक मेल कर क़रीब 10 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए।महिला ने बताया कि लखनऊ में हिंदू धर्म में वापस आने के बाद सऊदी से ह्वाट्सऐप कॉल पर धमकी दी गई।महिला को बलरामपुर ले जाया गया।

पीड़ित महिला बताती है कि वहाँ छांगुर के घर में ही कब्रिस्तान है।मेरा चेहरा पूरी तरह से ख़राब कर दिया था।छांगुर ने अपने गुर्गों से कहा कि इसका अस्पताल में इलाज कराओ मैं बाद में इसका रूहानी इलाज करूँगा।अगर कुछ करती है तो यहीं दफ़ना देंगे। पीड़िता कहती है कि वो उसे सिगरेट से जलाया गया और वो अस्पताल के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई चाहती है जहाँ इसको इलाज के लिए ले जाया गया।ऐसे अस्पताल में बिना किसी छानबीन या आईडी के ही इलाज किया गया।

अलीगढ़ में धर्मांतरण का शिकार हुई महिला बताती है कि उसकी लखनऊ में भी दो तीन बात छांगुर से मुलाक़ात हुई थी।पीड़िता कहती है कि अभी जाँच में बहुत कुछ सामने आ सकता है। जो छांगुर के टीम के सदस्य हैं उनको गिरफ्तार किया जाए क्योंकि वो विदेश भाग सकते हैं।जिस परिवार ने धर्मांतरण कराया उस परिवार को घेरे में लिया जाए तो कई बातें सामने आ सकती हैं

Read More
Next Story