
दिल्ली में कोरोना की वापसी! एक हफ्ते में 99 नए मामले
Delhi Corona Report 2025: केंद्रीय COVID-19 डैशबोर्ड के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कुल 1,009 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में 104 मामले हैं.
New Corona Cases in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. बीते एक सप्ताह में 99 नए केस सामने आए हैं, जिससे दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 104 हो गई है. केंद्रीय COVID-19 डैशबोर्ड के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कुल 1,009 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां 430 केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 मामले हैं.
अन्य प्रभावित राज्यों में गुजरात में 83, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 केस दर्ज किए गए हैं. मृतकों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.
वहीं कुछ राज्यों से राहत की खबर भी है. जैसे कि अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोई भी सक्रिय मामला दर्ज नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि 2020 में कोरोना महामारी के फैलने के बाद भारत में तेज़ और मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था, जिससे संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया गया था. इससे लोगों को सख्त पाबंदियों से राहत मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क कर दिया है.