उत्तर-पूर्व राज्यों अरुणाचल प्रदेश में और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणणा शुरू
x

उत्तर-पूर्व राज्यों अरुणाचल प्रदेश में और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणणा शुरू

शुरूआती रुझानों में अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी बहुमत की ओर. 60 में से 10 सीटों पर बीजेपी निर्जीविरोध जीती है जबकि 14 सीटों पर आगे चल रही है. वहीँ सिक्किम की 32 सीटों में से 7 पर सिक्किम क्रांति मोर्चा(एसकेएम) आगे.


Assembly Election 2024 update: लोकसभा चुनाव सम्पान होने के बाद बीजेपी-एनडीए के लिए जहाँ एग्जिट पोल ख़ुशी का माहौल बनाते दिखे हैं, तो वहीँ उत्तर-पूर्व राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनवों की मतगणना ने भी सुबह सुबह बीजेपी के खुशनुमा माहौल बना दिया है. इन दोनों राज्यों में अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, हालाँकि अभी मतगणना शुरू ही हुई है, अभी परिणाम आना बाकी है. देखना है कि इन दो राज्यों में कौन जीत दर्ज करता है. ये चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि मणिपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर-पूर्व राज्यों में कहीं न कहीं बीजेपी के सामने कई सवाल खड़े हुए थे.

अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी जीती, जबकि सिक्किम की 32 सीटों में से 7 सीट पर सिक्किम क्रांति मोर्चा(एसकेएम) आगे चल रही है.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के 10 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. इनके अलावा बीजेपी 14 सीट पर आगे चल रही है.

Live Updates

  • 2 Jun 2024 4:25 AM GMT

    अरुणाचल प्रदेश में मतगणना के साथ साथ बढ़ रहा है कमल

    चुनाव आयोग द्मवारा जारी आंकड़ों के अनुसार मतगणना जैसे जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे अरुणाचल में कमल यानी बीजेपी का आकार भी बढ़ता जा रहा है. यहाँ हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पहले ही 10 सीट पर निर्विरोध जीत चुकी है, तो वहीँ बची हुई सीटों में से बीजेपी 33 पर आगे चल रही है. इसके आलावा एनपीईपी 6 सीट पर एनसीपी 4 सीट पर, पीपीए 3 सीट पर और 2 सीट पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए है. 



  • 2 Jun 2024 4:09 AM GMT

    सिक्किम में एसकेएम को 57 % से ज्यादा वोट

    सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसकेएम क्लीन स्वीप की ओर है. 32 सीट वाली विधानसभा में एसकेएम 31 सीट पर आगे चल रही है. ये तो रही सीटों की बात. अब अगर हम वोट शेयर की बात करें तो इसमें एसकेएम को 57% से ज्यादा मत मिले हैं. वहीँ बीजेपी को सिर्फ 5.40%. 1 सीट पर आगे चल रही एसडीएफ का वोट शेयर 27 प्रतिशत से ज्यादा है. जबकि कांग्रेस का वोट शेयर .35% ही रहा है.



     



  • 2 Jun 2024 3:28 AM GMT

    अरुणाचल में बीजेपी और सिक्किम में एसकेएम बहुमत की ओर

    अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर बढती जा रही है. यहाँ बीजेपी पहले ही 10 सीट चुकी है, वहीँ 27 सीटों पर आगे चल रही है. इस हिसाब से 60 सीटों वाली अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही है, यानी बहुमत से 4 सीट आगे. इसके अलावा एनपीईपी 8 सीट पर, पीपीए 3 सीट पर, एनसीपी 2, कांग्रेस 1 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. 

    सिक्किम की बात करें तो एसकेएम 29 पर और एसडीएफ 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.




  • 2 Jun 2024 3:06 AM GMT

    सिक्किम में एसकेएम सबसे बड़ी पार्टी

    चुनाव आयोग के आंकड़ों में सिक्किम में एसकेएम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिख रही है, जो 28 सीट पर आगे चल रही है. वहीँ 1 सीट पर एसडीएफ पर आगे है. इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस का यहाँ खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.  


  • 2 Jun 2024 3:02 AM GMT

    अरुणाचल में बीजेपी बहुमत के नजदीक, कांग्रेस भी एक सीट पर आगे

    अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 10 सीट पर जीतने के साथ ही 19 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, यानि बहुमत से सिर्फ 2 सीट दूर. वहीँ एनपीईपी 6 सीट पर एनसीपी 2 सीट पर, पीपीए 2 सीट पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. इनके अलावा 2 सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.



  • 2 Jun 2024 2:40 AM GMT

    अरुणाचल में बीजेपी बहुमत की तरफ

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 10 सीटों पर पार्टी निर्विरोध जीती है. इस हिसाब से अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 24 सीटों पर बढ़त बना ली है. यहं बहुमत का आंकड़ा 31 है.

    बीजेपी के अलावा एनपीईपी 4 सीट पर, एनसीपी 2 पर, पीपीए 2, कांग्रेस 1 और 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 




  • 2 Jun 2024 2:30 AM GMT

    सिक्किम में बीजेपी का नहीं खुला खाता, एसकेएम 24 पर आगे

    सिक्किम विधानसभा चुनाव की बात करे तो यहाँ बीजेपी का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. यहाँ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सीटों में से 24 पर आगे चल रही है, यानी बहुमत से भी ज्यादा. इसके अलावा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(एसडीएफ) 1 सीट पर आगे चल रही है. इन दो पार्टियों के आलावा कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियाँ कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.


  • 2 Jun 2024 2:20 AM GMT

    बीजेपी अरुणाचल में बहुमत की ओर

    चुनाव आयोग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी 10 सीटों पर जीती, 7 पर आगे. नेशनल पीपल्स पार्टी(एनपीईपी) 2 पर आगे चल रही है. वहीँ पीपल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल( पीपीए) एक सीट पर आगे चल रही है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है. 




  • 2 Jun 2024 2:07 AM GMT

    अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत की ओर

    लोकसभा चुनाव सम्पान होने के बाद बीजेपी-एनडीए के लिए जहाँ एग्जिट पोल ख़ुशी का माहौल बनाते दिखे हैं, तो वहीँ उत्तर-पूर्व राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनवों की मतगणना ने भी सुबह सुबह बीजेपी के खुशनुमा माहौल बना दिया है. इन दोनों राज्यों में अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, हालाँकि अभी मतगणना शुरू ही हुई है, अभी परिणाम आना बाकी है. देखना है कि इन दो राज्यों में कौन जीत दर्ज करता है. ये चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि मणिपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर-पूर्व राज्यों में कहीं न कहीं बीजेपी के सामने कई सवाल खड़े हुए थे.

    अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी जीती, जबकि सिक्किम की 32 सीटों में से 7 सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा(एसकेएम) आगे चल रही है.  

Read More
Next Story