दिल्ली में 24 घंटे मिलेगा नल से पानी: सरकार का 6121 करोड़ का मेगा प्लान
x

दिल्ली में 24 घंटे मिलेगा नल से पानी: सरकार का 6121 करोड़ का मेगा प्लान

दिल्ली के 52 लाख लोगों को मिलेगा 24 घंटे पानी। ₹6121 करोड़ से बिछेगी 2741 किमी नई पाइपलाइन और बनेंगे 35 नए टैंक। जानिए जल मंत्री का पूरा मास्टर प्लान।


Click the Play button to hear this message in audio format

Water Mission For Delhi : दिल्ली में पानी की 'कीमत' सोने से कम नहीं है, और जब बात गर्मियों की हो तो यह संकट और भी गहरा जाता है। लेकिन अब दिल्ली के 52 लाख से ज़्यादा लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है। दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है कि अब नल से जल केवल कुछ घंटों के लिए नहीं, बल्कि हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे बरसेगा। इस महा-योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार की तिजोरी से 6121 करोड़ रुपये का बड़ा बजट पास हुआ है।


जमीन के नीचे बिछेगा पाइपलाइनों का जाल

इस योजना की सबसे बड़ी ताकत है इसका इन्फ्रास्ट्रक्चर। महज़ कागजों पर पानी पहुँचाने के बजाय, सरकार दिल्ली की ज़मीन के अंदर 2741 किलोमीटर लंबी नई वॉटर सप्लाई लाइनें बिछाने जा रही है। यह दूरी इतनी है कि आप दिल्ली से चेन्नई जाकर वापस आ जाएं! इसके साथ ही, 35 नए अंडरग्राउंड रिजर्वायर (UGR) यानी विशाल पानी के टैंक बनाए जाएंगे, ताकि पानी का भंडारण (Storage) इतना हो कि कभी कमी न खले।

प्रेशर इतना कि ऊपर की मंज़िल पर भी चढ़ेगा पानी
अक्सर दिल्ली वालों की शिकायत रहती है कि 'नीचे तो पानी आ रहा है पर ऊपर की टंकी नहीं भर रही।' इस समस्या का समाधान भी इस बार पक्का है। जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के मुताबिक, चंद्रावल कमांड एरिया में पानी का प्रेशर 22 मीटर और वजीराबाद में 17 मीटर रखा जाएगा। इसका मतलब ये है कि बिना मोटर चलाए भी पानी ऊपर की मंज़िलों तक पहुँच सकेगा।

एशियाई बैंक की मदद और चंद्रावल का कायाकल्प
इस योजना का एक बड़ा हिस्सा चंद्रावल ट्रीटमेंट प्लांट के इर्द-गिर्द घूमेगा, जो 9 विधानसभा क्षेत्रों की लाइफलाइन है। सरकार इस इलाके में 2406 करोड़ रुपये खर्च कर 1044 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाएगी। खास बात यह है कि वजीराबाद कमांड एरिया के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक (ADB) ने हाथ मिलाया है, जो इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग के लिए तैयार है।

कुल मिलाकर, दिल्ली सरकार का यह 'वॉटर मिशन' अगर समय पर पूरा होता है, तो दिल्ली के लाखों परिवारों को न सिर्फ शुद्ध पानी मिलेगा, बल्कि उन्हें पानी भरने के लिए घंटों इंतज़ार करने की जद्दोजहद से भी हमेशा के लिए आज़ादी मिल जाएगी।


Read More
Next Story