Delhi AIIMS
x
दिल्ली एम्स के डैशबोर्ड मे अब बेड्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलेगी।

बेड्स के बारे में बताएगा एम्स का डैशबोर्ड, मरीजों को लाइव जानकारी की सुविधा

दिल्ली एम्स प्रशासन अब बेड्स की उपलब्धता के बारे में अपने डैशबोर्ड पर जानकारी दे रहा है, ताकि मरीज और उसके तीमारदार को असुविधा ना हो।


Delhi AIIMS Beds Availability News: जब कोई भी शख्स गंभीर रूप से बीमार होता है या असाध्य बीमारी होती है तो उसकी तमन्ना होती है कि उसका इलाज दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में हो। लेकिन वेटिंग पीरियड इतना अधिक कि मरीज चाहकर भी इलाज नहीं करा पाते। ज्यादातर मरीज दूर से आते हैं और उन्हें पता चलता है कि बेड खाली नहीं है। बेड नहीं मिल सकता। ऐसे में मुश्किल बढ़ जाती है।

14 अप्रैल के दिन एम्स की इमरजेंसी में सिर्फ तीन बेड्स खाली थे और 120 से अधिक मरीज इंतजार कर रहे थे। वहीं ट्रॉमा सेंटर में सिर्फ 11 बेड्स खाली थे और इंतजार करने वाले मरीजों की संख्या 103से अधिक थी। इस तरह की परेशानी से मरीजों को बचाने के लिए एम्स अब अपने डैशबोर्ड पर खाली बेड्स की जानकारी दे रहा है, ताकि मरीज और उसके तीमारदार को पहले से पता चल सके कि बेड्स उपलब्ध हैं या नहीं।

डैशबोर्ड पर पूरी जानकारी

डैशबोर्ड पर इमरजेंसी, विश्राम सदन, ई हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी जाएगी।

डॉरमेट्री रूम के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसे लगातार अपडेट किया जाएगा।

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में कुल 156 बेड्स

एम्स के इमरजेंसी में 82 बेड्स

और जानकारी भी दी जाएगी

एम्स प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में सर्जरी की वेटिंग, जांच की वेटिंग के बारे में अपडेटेड जानकारी डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी। इसके शुरू होने से एम्स के सभी सेंटर के बारे में जानकारी मिलेगी। यही नहीं दूसरे राज्यों में जो एम्स हैं वहां के मरीजों को दिल्ली रेफर करने में आसानी होगी। रेफर करने वाले डॉक्टरों को भी पता होगा कि दिल्ली में क्या स्थति है। इससे मरीजों को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी ट्रायल के आधार पर बिलासपुर एम्स से इसे कनेक्ट किया गया गया है।

Read More
Next Story