दिल्ली में सुबह-सुबह दो इलाकों में एनकाउंटर, बवाना और गाजीपुर में पकड़े गए 3 बदमाश
x
पुलिस ने जेल से अपने गिरोह को चलाने वाले बवानिया गैंग के एक अहम सदस्य को धर दबोचा

दिल्ली में सुबह-सुबह दो इलाकों में एनकाउंटर, बवाना और गाजीपुर में पकड़े गए 3 बदमाश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बवाना में मुठभेड़ के बाद कुख्यात राजेश बवानिया गैंग के शार्प शूटर अंकित मान को गिरफ्तार किया है; गोलीबारी के दौरान घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Click the Play button to hear this message in audio format

राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह गोलियां चल गईं। बवाना इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम की बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में कुख्यात राजेश बवानिया गैंग का सदस्य अंकित मान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके अलावा गाजीपुर इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

कैसे शुरू हुई गोलीबारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश बवानिया गैंग के कुछ सदस्य बवाना क्षेत्र में सक्रिय हैं और किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं। स्पेशल सेल की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही संदिग्धों ने पुलिस को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे अंकित मान घायल हो गया।

कितना खतरनाक है राजेश बवानिया गैंग

राजेश बवानिया दिल्ली-एनसीआर के उन गैंगस्टरों में शुमार है जो जेल से ही अपने गिरोह को चलाते हैं। उसका गैंग हत्या, फिरौती, लूट और गैंगवार जैसी वारदातों में शामिल रहा है। अंकित मान गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जो कई पुराने मामलों में वांछित है।

गाजीपुर में भी हुआ एनकाउंटर इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पुलिस एनकाउंटर में दो वांटेड क्रिमिनल, अमीन (23) और मोहम्मद दानिश (34) घायल हो गए। तीन पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी जाफराबाद में डबल मर्डर केस के सिलसिले में फरार थे।

Read More
Next Story