
जय भीम योजना में बड़ा घोटाला? बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर आरोप
Dalit Scheme Fraud: बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच यह घोटाला एक नया सियासी मुद्दा बन गया है. अब सबकी नजर ACB की जांच पर है कि सच में घोटाला हुआ या नहीं।
Jai Bhim Chief Minister Scheme Scam: दिल्ली की राजनीति में घोटाले को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि साल 2020-21 में चलाई गई इस योजना का बजट केवल ₹15 करोड़ था, लेकिन AAP सरकार ने ₹142 करोड़ से अधिक के फर्जी बिलों वाली फाइलें आगे बढ़ा दीं.
बीजेपी का आरोप है कि यह योजना दलित और पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए थी. लेकिन कई छात्रों के दावे बिना दस्तावेजों के लगाए गए. आवेदन पत्रों पर साइन तक नहीं थे. कुछ कोचिंग संस्थानों के तो 100% दावे फर्जी पाए गए.
रेखा गुप्ता ने कहा कि अब इस पूरे मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) करेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सच्चाई सामने आएगी और हर पैसे का हिसाब लिया जाएगा. बीजेपी का आरोप है कि AAP सरकार ने दलितों के नाम पर राजनीति की, लेकिन उनके हक को लूटा. 'जय भीम योजना' को भ्रष्टाचार का जरिया बना दिया गया. दलित छात्रों को कोचिंग देने के बजाय, फर्जी दस्तावेजों से पैसा हड़प लिया गया.
बीजेपी का कहना है कि ‘आप’ की राजनीति हमेशा दलितों के नाम पर दिखावा करती रही है. लेकिन जब जिम्मेदारी निभाने की बारी आई तो उन्हीं के हक पर डाका डालने से भी नहीं चूकी. अब इनका असली चेहरा जनता के सामने आएगा.