मुख्यमंत्री आतिशी ने साधा अमित शाह पर निशाना, दिल्ली को बताया गैंगस्टर कैपिटल
x

मुख्यमंत्री आतिशी ने साधा अमित शाह पर निशाना, दिल्ली को बताया 'गैंगस्टर कैपिटल'

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'रोज़ाना जबरन वसूली, हत्याएं हो रही हैं, लेकिन गृह मंत्री के पास चुनाव प्रचार के अलावा कोई काम नहीं है.'


Politics On Delhi's Law And Order : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार का घेराव किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, यही वजह है कि दिल्ली अब गैंगस्टर राजधानी बन गयी है. आतिशी ने कानून व्यवस्था को लेकर सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. अहम बात ये है कि मुख्यमंत्री आतिशी ने ये आरोप उस समय लगाया जब उन्होंने सुन्दर नगरी में हुई 28 साल के के युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की.


कानून व्यवस्था को बनाया मुद्दा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पिछले दिनों हुई अपराध से जुड़ी कई वारदातों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. इन वारदातों में हत्याओं के अलावा गोलीबारी की घटनाओं के मामले भी थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि "दिल्ली 'गैंगस्टर कैपिटल' बन गई है. अपराधियों, रंगदारी मांगने वालों, गुंडों में कोई डर नहीं बचा है. उन्हें लगता है कि वे गोली चला सकते हैं, किसी को मार सकते हैं, किसी को चाकू मार सकते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करेगी. मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह से जानना चाहती हूं कि जब दिल्ली की कानून-व्यवस्था उनके अधीन है तो वह दिल्ली की जनता के लिए क्या कर रहे हैं? कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. हर रोज रंगदारी, हत्याएं हो रही हैं, लेकिन गृह मंत्री के पास चुनाव प्रचार के अलावा कोई काम नहीं है."

सुन्दर नगरी में हत्या के शिकार युवक के परिजनों को दिया गया 10 लाख का मुआवजा
आतिशी ने सुन्दर नगरी इलाके में हुई युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्हें 10 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई. ज्ञात रहे कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में शुक्रवार रात कथित तौर पर दो भाइयों ने 28 वर्षीय एक व्यक्ति की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी. घटना उस समय हुई जब पीड़ित और उसके रिश्तेदार ने दोनों भाइयों को एक महिला को परेशान करने से रोका था.
पुलिस ने हत्या के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

X पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि हाल ही में सुंदर नगरी में 28 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. "मैंने आज मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. दिल्ली सरकार मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी."

(शीर्षक को छोड़कर, इस कहानी को फेडरल स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और एक सिंडिकेटेड फीड से स्वतः प्रकाशित किया गया है।)


Read More
Next Story