स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जारी किया बयान
कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री का चुप रहना महिला अपराधों को लेकर उनकी मंशा को लेकर बहुत कुछ कहता है, उपराज्यपाल ने ये भी कहा कि मुक्यमंत्री आवास में हुई ये कथित घटना पूरी दुनिया में दिल्ली की छवि पर सवाल खड़े करती है
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में हुई कथित मारपीट को लेकर लिखित बयान जारी किया है. अपने इस बयान में उपराज्यपाल ने इस मामले को बहुत गंभीर माना है क्योंकि ये मामला एक महिला सांसद के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर के अंदर का बताया गया है. उपराज्यपाल ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहाँ अनेक देशों के राजदूत व अन्य प्रतिनिधि भी आते रहते हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री आवास पर हुई ऐसी घटना को लेकर विश्व में दिल्ली और देश की छवि पर बुरा प्रभाव पढता है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जिस तरह इस संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, वो महिला अपराध की घटनाओ को लेकर बहुत कुछ बयां करती है.
स्वाति ने बेशक मेरी आलोचना की है लेकिन उनके साथ हुआ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं
एलजी ने अपने बयान में कहा है कि वैसे तो स्वाति मालीवाल ने कई मुद्दों पर मेरी आलोचना की है, लेकिन फिर भी जिस तरह से उनके साथ कथित तौर पर शारीरिक हिंसा और उत्पीड़न किया गया है, वो अस्वीकार्य है. सबसे चिंता और परेशां करने वाली बात ये है कि ये कथित अपराध मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम में हुआ बताया गया है. जबकि मुख्यमंत्री घर में मौजूद थे. आरोप भी मुख्यमंत्री के सबसे करीबी सहयोगी पर लगे हैं. घटना के समय महिला सांसद वहां अकेली थी.
स्वाति ने मुझे फोन कर बताई आपबीती
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने लिखा कि ''मैं पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर हुई कथित हमले की घटना से बेहद दुखी हूं. सोमवार को स्वाति मालीवाल ने कॉल करके मुझे अपना दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया और ये भी बताया कि कैसे उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. स्वाति ने ये भी कहा है कि उन्हें सबूतों से कथित छेड़छाड़ और धमकियों को लेकर भी काफी चिंता है. ''
संजय सिंह द्वारा पुष्टि करने की बात पर भी की टिपण्णी
उपराज्यपाल ने संजय सिंह का नाम लिखे बगैर लिखा कि मै इस बात से भी बेहद हैरान हूँ कि आप पार्टी के ही एक अन्य राज्यसभा सांसद ने मीडिया के सामने इस घटना की पुष्टि की थी और ये आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लेकिन अब जिस तरह से पार्टी को यू-टर्न लेते देख रहा हूँ, वो भी हैरत में डालता है.
मुख्यमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल
उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर मुख्यमंत्री की चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ कहती है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैं ये आश्वासन देता हूं कि मामले को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.''