‘मैं पर्सनली आपको जिम्मेदार मानता हूं’, यमुना प्रदूषण पर एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल पर साधा निशाना
x

‘मैं पर्सनली आपको जिम्मेदार मानता हूं’, यमुना प्रदूषण पर एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Vinay Kumar Saxena attacked Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.


Yamuna pollution: अपने धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध यमुना नदी में प्रदूषण (Yamuna pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इन दिनों भी यमुना के पानी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में नाले में तब्दील हो चुकी इस नदी को लेकर सियासी बयानबाजी होनी लाजिमी है. हालांकि, इस बार दिल्ली की आप सरकार पर कांग्रेस और बीजेपी ने नहीं, बल्कि खुद दिल्ली के उपराज्यपाल (Vinay Kumar Saxena) ने निशाना साथा है.

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा और उन्हें यमुना नदी में प्रदूषण (Yamuna pollution) के लिए "जिम्मेदार" ठहराया. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक को लिखे एक तीखे पत्र में सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने लिखा कि यमुना में प्रदूषण (Yamuna pollution) इस साल अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है. मैं व्यक्तिगत रूप से आपको इसके लिए जिम्मेदार ठहराऊंगा. क्योंकि आपने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और यमुना में किए जा रहे सफाई कार्य को रोक दिया था.

एलजी (Vinay Kumar Saxena) ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लिखे पत्र में कहा कि मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया है कि आप व्यक्तिगत रूप से शहर में जाएं और स्थिति का आकलन करें. परसों भी मैंने "एक्स" पर अपनी पोस्ट के ज़रिए आपसे रंगपुरी और कापसहेड़ा जाने का अनुरोध किया था. लेकिन इस बार भी आप खुद वहां नहीं गए. बल्कि आपने अपनी घोषित अस्थायी मुख्यमंत्री आतिशी को वहां भेजना उचित समझा.

दिल्ली के उपराज्यपाल (Vinay Kumar Saxena) ने कहा कि वैसे भी, यह खुशी की बात है कि अब आपको अपनी ज़िम्मेदारियों का अहसास होने लगा है और दस साल बाद आपको दिल्ली की बिगड़ती हालत और लोगों की दुर्दशा और लाचारी नज़र आने लगी है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं भविष्य में भी इन मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित करता रहूंगा.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के उपराज्यपाल (Vinay Kumar Saxena) ने यमुना में प्रदूषण (Yamuna pollution) के स्तर को लेकर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला किया हो. अक्टूबर में सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने एक्स पर प्रदूषित यमुना की कुछ वायरल तस्वीरें शेयर की थीं. जो पूरी तरह से सफ़ेद झाग से ढकी हुई थीं.

एलजी ने आप सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि यमुना जो अनंत काल से दिल्ली की जीवन रेखा रही है, छठ के महापर्व पर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. यमुना की यह हालत है, दिल्ली के लोगों का दर्द. इसे देखना असहनीय है. ऐसी दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है? किसने यमुना को साफ करने का दावा किया था और उसमें डुबकी लगाने की घोषणा की थी? एनजीटी के आदेश पर पिछले साल शुरू हुए यमुना पुनरुद्धार कार्य को अदालत ने किसने रुकवाया?

Read More
Next Story