नतीजों से पहले दिल्ली में सियासी हलचल तेज, LG के आदेश के बाद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम
x

नतीजों से पहले दिल्ली में सियासी हलचल तेज, LG के आदेश के बाद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम

Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश के बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है.


ACB team reached Arvind Kejriwal house: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का सबको इंतजार है. हालांकि, 8 फरवरी को होने वाली मतगणना से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सियासी हलचल तेज हो गई है. AAP नेताओं के द्वारा बीजेपी की तरफ से 15 करोड़ के ऑफर देने के दावों पर जांच के आदेश हो गए हैं. ऐसे में आज दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना निर्देश के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है. दरअसल, बीजेपी की शिकायत के बाद एलजी ने एसीबी को जांच के निर्देश दिए थे.

बता दें कि गुरुवार को केजरीवाल ने बीजेपी पर आप के 16 उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि आप के उम्मीदवारों को बीजेपी की ओर से मंत्री पद और हर एक को ₹15 करोड़ देने का प्रस्ताव मिला था. राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत आप के वरिष्ठ नेताओं ने केजरीवाल के इन आरोपों का समर्थन किया है.

वहीं, आप के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने ACB की अधिकारिता पर सवाल उठाए और बीजेपी पर "साजिश" रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन (ACB अधिकारियों) के पास कोई अधिकार नहीं है कार्रवाई करने का.वे किसी से फोन पर बात कर रहे थे.उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है.उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि संजय सिंह पहले से ही ACB ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने गए हैं.यह सब बीजेपी की साजिश है राजनीतिक ड्रामा रचने के लिए. जब हमने नोटिस के बारे में पूछा तो वे नोटिस तैयार करने के निर्देश ले रहे थे. यह स्पष्ट नहीं है कि वे बीजेपी मुख्यालय से निर्देश ले रहे थे या कहीं और से.

आप की घबराहट

बता दें कि यह जांच दिल्ली बीजेपी के महासचिव विष्णु मित्तल द्वारा उपराज्यपाल को की गई शिकायत के बाद शुरू की गई थी. जिसमें पार्टी ने कहा था कि "ये आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं और बीजेपी की छवि धूमिल करने और दिल्ली में मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद घबराहट और अशांति का माहौल पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं. बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि आप नेताओं द्वारा बिना सबूत लगाए गए आरोप गंभीर हैं. उन्होंने दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी पर "झूठी और भ्रामक जानकारी" फैलाकर "घबराहट और अशांति का माहौल" बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं केजरीवाल और संजय सिंह की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर "मानसिक संतुलन खोने" का आरोप लगाया. उन्होंने नेताओं को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सबूत पेश नहीं किए तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली बीजेपी एंटी-करप्शन ब्यूरो में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रही है. अगर वे सबूत नहीं देंगे तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा. आतिशी अभी भी एक ऐसे ही मामले में जमानत पर हैं. अरविंद केजरीवाल हमारे नेताओं से माफी मांग चुके हैं. अब बारी है इनके (आप के अन्य नेता) की. बीजेपी दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है.

Read More
Next Story