
GRAP-4 के बाद भी दिल्ली में सख्त रहेगा ‘नो PUC, नो फ्यूल’ नियम
हवा प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कार्रवाई तेज कर रही है, इसलिए GRAP-IV प्रतिबंध हटने के बाद भी दिल्ली में ‘नो PUC, नो फ्यूल’ नीति लागू रहेगी।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार (23 दिसंबर) को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में GRAP-IV प्रतिबंध हटने के बाद भी ‘नो PUC, नो फ्यूल’ नीति जारी रहेगी। सरकार ने बताया कि यह कदम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। यह घोषणा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने की।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले प्रदूषण जांच केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वाहनों की सख्त जांच की जा रही है और नए प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए जा रहे हैं।
‘12 PUCC केंद्र अनियमितताओं में शामिल’
सिरसा ने कहा, “दिल्ली में GRAP-4 के साथ-साथ हमारी PUCC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट) मुहिम ‘नो PUC, नो फ्यूल’ के नारे के साथ चल रही थी। GRAP प्रतिबंध हटने के बाद भी हम इसे जारी रखेंगे।”
उन्होंने ANI के हवाले से कहा, “हमने 12 PUCC केंद्रों को अनियमितताओं में शामिल पाया है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है और ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।”
औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार के प्रयासों के बारे में सिरसा ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) अब तक 411 क्लोज़र नोटिस जारी कर चुकी है, जबकि नगर निगम दिल्ली (MCD) ने 400 इकाइयों को सील किया है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चार नए ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन को मंजूरी दी है। दिल्ली की ऊंची इमारतों की छतों पर लगे एंटी-स्मॉग गन्स (ASG) को संचालन के लिए और समय दिया गया है, और भवन मालिकों को अपने परिसरों के आसपास मिस्टिंग सिस्टम लगाने का विकल्प भी दिया गया है।”
आगे विस्तार से बताते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने होलंबी कलां में ई-वेस्ट पार्क स्थापित करने को मंजूरी दे दी है और दिल्ली का ई-वेस्ट प्लांट जल्द स्थापित किया जाएगा।
कोहरे के कारण 200 उड़ानें रद्द
इस बीच, मंगलवार को भी दिल्ली खराब वायु गुणवत्ता से जूझती रही। प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ-साथ घने कोहरे ने राष्ट्रीय राजधानी के बड़े हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उड़ान और रेल सेवाएं बाधित हुईं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 415 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

