
शिक्षकों की 'डॉग ड्यूटी' पर दिल्ली में रार: AAP का प्रहार, BJP का इंकार
शिक्षकों को 'स्ट्रीट डॉग ड्यूटी' देने पर AAP ने दिल्ली सरकार को घेरा; शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आरोपों को नकारा, कहा- विपक्ष फैला रहा है आदेश के नाम पर सफेद झूठ।
AAP Vs BJP Delhi Government On Street Dogs : दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के सम्मान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आर-पार की जंग शुरू हो गई है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों (स्ट्रीट डॉग) की निगरानी के लिए 'नोडल ऑफिसर' बनाने के कथित आदेश ने राजधानी के सियासी पारे को गरमा दिया है। एक तरफ जहाँ आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे 'शिक्षा का अपमान' करार दिया है, वहीं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विपक्ष का 'दुष्प्रचार' बताया है।
क्या है पूरा विवाद?
सरकार का पलटवार: "आप की फैक्ट्री से निकला झूठ"
2. आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के तहसीलदारों और सब रजिस्ट्रार की सस्पेंशन को लेकर झूठ फैलाकर प्रशासनिक अराजकता पैदा करने की कोशिश की गई। आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारियों से इतना प्रेम क्यों है? आम आदमी पार्टी के शासनकाल में इन कार्यालयों में खुलेआम भ्रष्टाचार होता था और आज जब मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी की सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रही है तो आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारियों के पक्ष में क्यों खड़ी है?
3. लगभग 25 दिसंबर को आम आदमी पार्टी द्वारा एक और झूठा ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में Santa Claus बनकर आने पर बच्चों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। यह भी पूरी तरह झूठ है और इसी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
4. प्रदूषण पर हमारी सरकार स्वयं आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लेकर आ रही है, प्रदूषण व पर्यावरण के मुद्दे पर खुली चर्चा की जाएगी ।
5. साथ ही, शीशमहल से जुड़े भ्रष्टाचार की सभी CAG रिपोर्ट्स और दिल्ली जल बोर्ड में हुए व्यापक भ्रष्टाचार से संबंधित रिपोर्टें जनता के सामने रखी जाएँगी, ताकि दिल्ली की जनता सच्चाई जान सके।
दिल्ली की जनता अब झूठ, भ्रम और दिखावे की राजनीति को समझ चुकी है और पूरी तरह नकार चुकी है

