भीड़ में फंसे दृष्टिबाधित छात्र के लिए उजाला बने ट्रैफिक पुलिस के एसीपी धीरज नारंग
दरअसल जापानी पार्क में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते लोगों की भीड़ बहुत थी, भीड़ में फंसे दृष्टिबाधित छात्र सचिन को एसीपी ने तुरंत मदद उपलब्ध करवाई और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया।
Delhi Traffic Police ACP becomes Ray Of Light For Visually Impaired Student : जब कभी देश के किसी भी हिस्स्से में किसी वीवीआईपी जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि के लिए रूट लगता है या फिर किसी कार्यक्रम में इनकी शिरकत होती है तो वहां पर सुरक्षा और ट्रैफिक के इंतजाम काफी सख्त कर दिए जाते हैं। ऐसे में लोगों की शिकायतों से जुड़ी तो कई ख़बरें सामने आती हैं, जिसके बाद वीवीआईपी कल्चर के बहिष्कार की बहस शुरू हो जाती है। लेकिन इसी वीवीआईपी अरेंजमेंट के दौरान एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसीपी (उत्तर पश्चिम जिला) धीरज नारंग ने मानवता और समर्पण का अनोखा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने रोहिणी के सेक्टर 16 स्थित शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (एसएससीबीएस) में परीक्षा देने जा रहे एक दृष्टिबाधित छात्र सचिन कुमार को न केवल वीवीआईपी सुरक्षा और ट्रैफिक रूट और भीड़ भाड़ से बाहर निकला बल्कि समय रहते परीक्षा केंद्र पहुंचाने में भी मदद की।