45 डिग्री के टॉर्चर से थोड़ी राहत, दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश
x

45 डिग्री के टॉर्चर से थोड़ी राहत, दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश

दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली है. वैसे मौसम विभाग के मुताबिक यह अस्थाई राहत है अभी मानसून के लिए इंतजार करना होगा


Delhi Rain News: थोड़ी देर के लिए ही सही दिल्ली के आसमान से आग नहीं राहत की बारिश हो रही है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है और इससे लोगों को तपिश से राहत मिली है. बता दें कि दिल्ली में 19 जून तक दिन में पारा 46 और रात में 33 डिग्री के पार चला जा रहा था. वैसे अभी जो बारिश हो रही है वो मानसूनी बारिश नहीं हैं. मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि दिल्ली में मानसून जून के आखिरी हफ्ते में दस्तक देता है. लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राहत वाली बारिश आई है.

दिल्ली के सदर बाजार में बारिश

आरके पुरम में बारिश

अगले पांच दिन तक ऐसा रहेगा मौसम

22 जून को दिल्ली के आसमान पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है.

23 जून की बात करें तो हीटवेव जैसी स्थिति बन रही है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है

24 जून की तस्वीर भी 23 जून की ही तरह है यानी राहत नहीं मिलने वाली है.

25 जून को दिल्ली के आसामान पर बादल छाए रहेंगे. हीटवेव से राहत रहेगी. बारिश को लेकर कोई जानकारी मौसम विभाग के तरफ से नहीं दी गई है.

26 जून की तस्वीर भी कमोबेश 25 जून की तरह है.

Read More
Next Story