दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच घना कोहरा और स्मॉग, विजिबिलिटी लगभग शून्य
x

दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच घना कोहरा और स्मॉग, विजिबिलिटी लगभग शून्य

दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के मौसम में घने कोहरे और स्मॉग ने लोगों के जीवन और यातायात प्रभावित कर दिया है। स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।


Click the Play button to hear this message in audio format

उत्तर भारत में ठंड के साथ घना कोहरा और स्मॉग फैल गया है। दिल्ली-NCR और लखनऊ में विजिबिलिटी लगभग शून्य के करीब पहुंच गई है। इससे सड़क और हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा है। दिल्ली और एनसीआर में बुधवार की सुबह से ही घना कोहरा और धुंध छाई हुई है। हाईवे और सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ गया है। यमुना एक्सप्रेसवे और NH-48 जैसे रूट्स पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है। एयर इंडिया और इंडिगो ने फ्लाइट स्टेटस चेक करने की एडवाइजरी जारी की है।

लखनऊ में T20 मैच रद्द

18 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका का चौथा टी20 मैच घने स्मॉग के कारण रद्द कर दिया गया। मैच बिना टॉस के कैंसल किया गया। क्योंकि विजिबिलिटी बेहद कम थी और खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा था। इस फैसले के बाद बीसीसीआई के ऊपर इंटरनेशनल मैच शेड्यूल को लेकर सवाल उठे हैं।

IMD की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए डेंस फॉग की चेतावनी जारी की है। 18 से 20 दिसंबर तक सुबह हल्का से घना कोहरा रहने का अनुमान है। एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर्स लागू हैं, जिससे फ्लाइट्स डिले या कैंसल हो रही हैं। ट्रेनें भी लेट चल रही हैं।

हवा की गुणवत्ता बेहद खराब

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 पर 'वेरी पुअर' कैटेगरी में दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार कई इलाकों में AQI 'वेरी पुअर' से 'सीवियर' के बीच बना हुआ है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP स्टेज-IV के सभी उपाय लागू कर दिए हैं, जिनमें कंस्ट्रक्शन पर बैन, वाहनों पर पाबंदी और अन्य सख्त कदम शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि वे बाहर निकलते समय मास्क पहनें और सावधानी बरतें। प्रदूषण और कोहरे का यह मिश्रण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

Read More
Next Story