
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, विजिबिलिटी शून्य के करीब, प्रदूषण गंभीर
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य के करीब और AQI गंभीर स्तर पर है। कोहरे का असर उड़ानों और स्कूलों पर पड़ा है। उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Delhi NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई है। कई स्थानों पर हालात इतने खराब हैं कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा और विजिबिलिटी लगभग शून्य के स्तर तक पहुंच गई है। घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कोहरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर तेजी से खराब हुई है। राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। देर रात AQI बढ़कर 404 तक पहुंच गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी माना जाता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक हवा की रफ्तार कम होने और घने कोहरे के कारण प्रदूषक वातावरण में नीचे ही फंसे हुए हैं, जिससे प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ गई है।
उत्तर भारत में कोहरे का असर
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। लगातार पड़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी 2026 तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
हवाई सेवाओं पर पड़ा असर
घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक, फिलहाल CAT III परिस्थितियों में फ्लाइट ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिससे उड़ानों में देरी और रद्द होने की आशंका बनी हुई है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।
इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने भी यात्रियों को आगाह किया है कि खराब मौसम और विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हो सकता है और संचालन सामान्य से धीमा रह सकता है।
प्रदूषण के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले
सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर के अनुसार, दिसंबर के आखिरी दिनों में दिल्ली में PM2.5 का स्तर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति 2019 के बाद सबसे खराब प्रदूषण स्तरों में से एक हो सकती है।
नोएडा में जनजीवन प्रभावित
नोएडा में भी घना कोहरा छाया हुआ है। पूरा शहर धुंध की मोटी परत में लिपटा हुआ नजर आ रहा है। सुबह के समय प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेसवे पर दृश्यता बेहद कम रही। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई। वाहन चालकों को हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर भी गाड़ियां चलाने में भारी परेशानी हो रही है और कई जगह ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी हो गई है।
घने कोहरे और ठंड को देखते हुए नोएडा जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जिले के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

