
मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 की मौत, कोलकाता हाई कोर्ट का आदेश: केंद्रीय बलों की तैनाती शुरू
Wakf Amendment Act: मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हुई हिंसा ने राज्य और केंद्र सरकार के बीच तनाव को बढ़ा दिया है.
Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. वहीं, राज्य सरकार ने इस कानून को लागू न करने की घोषणा की है.
मुर्शिदाबाद जिले के शमसेरगंज क्षेत्र में वक्फ अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान एक पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. उनके शरीर पर चाकू से वार के निशान पाए गए. इसके अलावा धुलियान में एक व्यक्ति को गोली मारी गई. पुलिस ने अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कानून और व्यवस्था की स्थिति
हालात को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया. केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य सरकार को अन्य संवेदनशील जिलों पर भी ध्यान देने की सलाह दी है. पुलिस ने इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और निषेधाज्ञा लागू की है.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार वक्फ अधिनियम को लागू नहीं करेगी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यह कानून राज्य के अधिकारों का उल्लंघन करता है. विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस हिंसा को पूर्व नियोजित हमला बताया और केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग की. भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया कि वह स्थिति को संभालने में असमर्थ है.
मुस्लिम संगठनों की आपत्ति
जमीयत उलेमा-ए-हिंद और अन्य मुस्लिम संगठनों ने वक्फ अधिनियम में संशोधनों पर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये संशोधन वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा को कमजोर करेंगे और सरकारी हस्तक्षेप बढ़ाएंगे.