SIR 2.0 : UP की वोटर लिस्ट से कटे 2.89 करोड़ नाम, ऐसे चेक करें अपना नाम
x

SIR 2.0 : UP की वोटर लिस्ट से कटे 2.89 करोड़ नाम, ऐसे चेक करें अपना नाम

SIR के तहत यूपी की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद अब वोटर अपना नाम चेक कर सकते हैं। दावे और आपत्तियां 6 फरवरी तक दर्ज़ की जा सकती हैं।फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी।


विशेष गहन पुनरीक्षण( SIR) के तहत उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी गई।वोटर लिस्ट से रिवीजन के बाद 2.89 करोड़ नाम कट गए हैं। यह सूची पहले 31 दिसंबर को प्रकाशित होनी थी पर इसका समय एक सप्ताह के लिया बढ़ाया गया था।यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि दावे और आपत्तियां दर्ज़ कराने की अवधि 6 फ़रवरी तक होगी।वहीं 27 फरवरी तक सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।उत्तर प्रदेश में SIR के तहत 12.55 करोड़ मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त हुए।अब तक वोटर लिस्ट में 15. 44 करोड़ मतदाताओं के नाम थे।जिन वोटरों के नाम कटे हैं उनमें 46.23 लाख मृत, 2.17 करोड़ स्थानांतरित/अनुपस्थित और 25.47 लाख वोटर एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए हैं।

अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ 6 फरवरी तक संपर्क कर सकते हैं वोटर-

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि अपना नाम ज़रूर चेक कर लें। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ceouttarpradesh.nic.in या voters.eci.gov.in पर अपना नाम वोटर चेक कर सकते हैं।नाम जुड़वाने के लिए दावे और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी तक है जिसके दौरान पात्र मतदाता फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं। एक से ज़्यादा स्थानों पर नाम दर्ज़ होने पर केवल एक ही स्थान पर रखा जाएगा।आयोग की जानकारी के अनुसार 12.55 करोड़ मतदाताओं ने ही गणना प्रपत्र जमा किए। यह भी जानकारी दी गई कि अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को प्रकाशित की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि राजनीतिक दलों के साथ 1,546 बैठकें की गईं। गणना के दौरान समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तरीय संपर्क केंद्र (डीसीसी) और राज्य स्तरीय संपर्क केंद्र (एससीसी) संचालित किए गए, जहां लगभग 62 हजार फोन कॉल का समाधान किया गया।आयोग ने समय-समय स्पष्ट किया कि सभी पात्र के मतदाताओं के नाम शामिल करने की कोशिश की गई है।

Read More
Next Story