तो दिल्ली वालों को जाम से मिलेगा निजात, मंत्री जी को सांसद ने दिया प्रस्ताव
Delhi Traffic News: दिल्ली की सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने नितिन गडकरी को कुछ प्रस्ताव दिए हैं।
Delhi Traffic News: अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हों तो सबकी तकलीफ ट्रैफिक के मुद्दे पर एक जैसी होती है। आप किसी भी सड़क पर निकलिए जाम का सामना करना पड़ता है। वैसे तो उपाय किए गए लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं निकला। दिल्ली के बारे में एक बात और कही जाती है। जैसे सभी गाड़ियों को एक दूसरे से मिला दें तो चांद तक पहुंच जाएंगे। दिल्ली के तीनों मेट्रो शहर मुंबई,चेन्नई और कोलकाता से ज्यादा गाड़ियां राजधानी में हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्वी दिल्ली के सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा (East Delhi MP Harsh Malhotra) ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road and Transport Minister Nitin Gadkari) को कुछ प्रस्ताव दिए हैं।
पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इसमें दो मत नहीं कि दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या (Delhi Traffic Jam) और प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की समस्या है। इससे निजात पाने के लिए उनकी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सकारात्मत बातचीत हुई और उन्होंने प्रस्ताव भी पेश किया है।
- शिवमूर्ति से नेल्शन मंडेला मार्ग तक अंडरग्राउंड टनेल का निर्माण
- दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे का कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे
- दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे का अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 तक विस्तार
- अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 से अलीपुर और यूपी के ट्रानिका सिटी तक एक्सप्रेस वे का निर्माण
हर्ष मल्होत्रा ने क्या कहा
चार प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और परिवहन मंत्री के नितिन गडकरी के नेतृत्व में पिछले दशक में 55 हजार किमी नेशनल हाइवे का निर्माण किया गया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे अब पूरा होने के करीब है, जिससे यात्रा के समय में आश्चर्यजनक रूप से कमी आएगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से यात्रा में लगने वाला समय 36 घंटे से घटकर 12 घंटे रह जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है।
शहरी विस्तार सड़क ( Urban Extension Road 2) जिसकी लागत 3,600 करोड़ रुपये है और जिसे प्राधिकरण द्वारा फाइनेंस किया गया है। अन्य क्षेत्रों के अलावा बवाना, नरेला-कंझावला, मुंडका और द्वारका के बीच एक खंड के माध्यम से दक्षिण दिल्ली में एनएच -44 ( Delhi Chandigarh National Highways) एनएच -48 से जोड़ती है। इसमें उत्तर-पश्चिम में सोनीपत जाने वाला एक स्पर और नजफगढ़ से बहादुरगढ़ जाने वाला एक स्पर है। यह गुड़गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे से भी जुड़ता है। यह पूर्वी और पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे से जुड़ता है, जिसका उद्देश्य दिल्ली, हरियाणा और यूपी में यातायात की भीड़, आसान पारगमन और प्रदूषण नियंत्रण का समाधान प्रदान करना है।
ना सिर्फ जाम, वायु प्रदूषण से भी राहत
दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधुड़ी ने कहा कि इन चार प्रोजेक्ट्स से ना सिर्फ ट्रैफिक जाम, बल्कि वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। इससे दिल्ली वालों को सहुलियत और दिल्ली के आस पड़ोस के राज्यों में जाने वालों के लिए राजधानी में दाखिल होने की जरूरत नहीं होगी। इस खास मौके पर दिल्ली के सभी सातों सांसद हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल और योगेंदर चंदोलिया मौजूद थे।