सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड, कथित अस्पताल निर्माण घोटाले में
x

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड, कथित अस्पताल निर्माण घोटाले में

पिछले दिनों दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आप सरकार के कार्यकाल में हुए अस्पतालों के निर्माण या पुनर्निर्माण मामले की कथित गड़बड़ी के चलते मामला दर्ज किया था, जिसके आधार पर ED ने भी केस दर्ज किया था.


ED Raid On Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संयोजक व दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज के घर मंगलवार सुबह ईडी ने रेड डाली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में 13 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। यह कार्रवाई दिल्ली अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई। इस सम्बन्ध में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मामला दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने इस सम्बन्ध में मनी लौन्डरिंग का मामला भी दर्ज किया था।



ईडी की तरफ से क्या बताया गया

ईडी के अनुसार ये कार्रवाई उस ईसीआईआर के आधार पर हुई है, जो दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा दर्ज एफआईआर संख्या 37/2025 (दिनांक 26 जून 2025) से संबंधित है। एफआईआर में दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों, निजी ठेकेदारों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

आरोप है कि स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अनुचित लागत वृद्धि, अनधिकृत निर्माण और सरकारी धन के दुरुपयोग जैसी अनियमितताएँ हुईं।

ईडी के तलाशी दलों ने इस दौरान दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवासीय परिसरों के साथ-साथ निजी ठेकेदारों के दफ्तरों और घरों पर भी छापे मारे। जांच एजेंसी का मकसद घोटाले से जुड़ी धनशोधन गतिविधियों और सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग के सबूत जुटाना है।

गौरतलब है कि दिल्ली अस्पताल निर्माण परियोजनाओं को लेकर लंबे समय से गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आती रही हैं। एसीबी की प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं और ठेकेदारों को कथित तौर पर अनुचित लाभ पहुँचाने के संकेत मिले थे, जिसके बाद मामला प्रवर्तन निदेशालय तक पहुँचा।


आप की तरफ से क्या कहा गया


दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस कार्रवाई पर कहा कि आज सौरभ जी के यहाँ रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं — क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है।

जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। यानी पूरा केस ही झूठा है। सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट देनी पड़ी। इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं।


भाजपा ने क्या कहा

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज जो ईडी की कार्रवाई की जा रही है, उससे एक बात स्पष्ट है कि दिल्ली में आप की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान घोटाले किये। अस्पताल के निर्माण में, दावा और उपकरणों की खरीद में. आज जाँच एजेंसी की कार्रवाई ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

Read More
Next Story