
इलेक्ट्रिक पटाखे हो सकते हैं गोवा नाइटक्लब में आग लगने की वजह
आरोप है कि 'बर्च बाय रोमियो लेन' क्लब बिना फायर NOC के चल रहा था, और परिसर के अंदर आतिशबाजी से आग लगी।
Goa Night Club Fire : गोवा के अर्पोरा में शनिवार रात “Birch by Romeo Lane” नाइटक्लब में लगी भीषण आग की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार क्लब के अंदर “इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स” जलाए जाने से आग भड़की, जिसने कुछ ही मिनटों में 25 लोगों की जान ले ली। अधिकारियों ने यह भी बताया कि क्लब के पास फायर डिपार्टमेंट का अनिवार्य NOC नहीं था, जिससे गंभीर लापरवाही सामने आई है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा इलेक्ट्रिक पटाखे हो सकते हैं गोवा नाइटक्लब में आग लगने की वजह. इस घटना का एक और विडियो सामने आया है, जिसमें ये वजह सच प्रतीत हो रही है #GoaFire pic.twitter.com/GQ3dusErmi
— The Federal Desh (@thefederal_desh) December 8, 2025
मिनटों में मौत का जाल बना नाइटक्लब
उत्तरी गोवा में स्थित यह भीड़भाड़ वाला क्लब शनिवार रात धुएँ और आग से भर गया।
कुल 25 लोगों की मौत हुई
20 कर्मचारी
5 पर्यटक, जिनमें 4 दिल्ली से आए थे
इसके अलावा कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पाँच अस्पताल में भर्ती हैं।
फायर ब्रिगेड ने बताया कि अधिकांश मौतें suffocation (दम घुटने) से हुईं, क्योंकि पीड़ित ग्राउंड फ्लोर और किचन एरिया में फँस गए थे।
सुरक्षा मानकों की खुलेआम अवहेलना
शुरुआती जाँच में सामने आया है कि क्लब फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं कर रहा था। आपात निकास रास्ते संकरे और अवरुद्ध थे। भवन के अंदर पटाखे फोड़े गए, जिसने आग को तुरंत फैलाया
घटना रात 11:45 बजे हुई
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव वी. कंदवेलू और DGP आलोक कुमार को निर्देश दिया है कि यह पता लगाया जाए कि किन सरकारी अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन के बावजूद क्लब को संचालन की अनुमति दी थी।
रेस्क्यू हुआ मुश्किल - संकरी गली, छोटे दरवाजे
रेस्क्यू ऑपरेशन को कई भारी बाधाओं का सामना करना पड़ा जैसे क्लब तक जाने वाली गली बेहद संकरी थी। इसकी वजह से फायर टैंकर्स को 400 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा। छोटे दरवाजों और संकरी पुलिया ने निकासी लगभग असंभव बना दी
दिल्ली की एक पर्यटक रिया, जो बच निकली, ने बताया कि “डांस के दौरान हर तरफ से पटाखे फूट रहे थे… अफरातफरी मच गई। लोग चिल्ला रहे थे, धक्का-मुक्की हो रही थी।”
गिरफ्तारियाँ और निलंबन
घटना के बाद सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है:
गिरफ्तार:
मुख्य GM राजीव मोडक
GM विवेक सिंह
बार मैनेजर राजीव सिंघानिया
गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर
FIR दर्ज:
मालिक सौरभ लूथरा
मालिक गौरव लूथरा
इवेंट आयोजक
निलंबित अधिकारी (2023 में अनुमति देने के आरोप में):
सिद्धि तुषार हारलांकर — तत्कालीन डायरेक्टर, पंचायत
डॉ. शमीला मॉन्टेइरो — तत्कालीन मेंबर सेक्रेटरी, गोवा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
रघुवीर बागकर — सचिव, ग्राम पंचायत अर्पोरा-नागोआ
एक सप्ताह में रिपोर्ट — जांच समिति गठित
सरकार ने नई जांच समिति बनाई है, जिसमें दक्षिण गोवा कलेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर, फॉरेंसिक लैब के डायरेक्टर
इन्हें 7 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
मृतकों के पार्थिव शरीर घर भेजे जाएंगे
मरने वाले 20 कर्मचारियों का संबंध उत्तराखंड, झारखंड, असम, महाराष्ट्र, यूपी, बंगाल और नेपाल से था। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी शवों को सम्मानपूर्वक उनके गृह राज्यों तक पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है।

