
आंध्र प्रदेश में एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग, एक यात्री की मौत
आंध्र प्रदेश के यलमंचिली स्टेशन पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में आग लगने से एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई, 158 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
Ernakulam Express Train Fire: आंध्र प्रदेश में एक गंभीर रेल हादसा सामने आया है। तड़के अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली रेलवे स्टेशन पर टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही एर्नाकुलम एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 70 साल के एक यात्री की जलकर मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही यलमंचिली स्टेशन के पास पहुंची, लोको पायलट ने एक कोच से आग की लपटें उठती देखीं। खतरे को भांपते हुए तुरंत ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया। शुरुआती तौर पर आग बी1 कोच में लगी, जो देखते ही देखते आसपास के कोचों तक फैल गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों ने प्रभावित कोचों को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया।
दो कोच पूरी तरह जलकर खाक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि एम1 और बी2 कोच पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए कोचों से बाहर निकलकर भागने लगे। स्टेशन परिसर में कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा।
158 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, आग की चपेट में आए दोनों कोचों से कुल 158 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें एक कोच से 82 और दूसरे कोच से 76 यात्री सवार थे।
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनिता ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सामान जलकर राख
यात्रियों ने बताया कि आग लगते ही वे केवल अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से बाहर निकल आए। हालांकि अधिकांश यात्रियों की जान बच गई, लेकिन उनका सारा सामान आग में जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। रेलवे प्रशासन ने इस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी।

