मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार शाम को फिर लौटेगा समुंदर रूपी फड़नविस
x

मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार शाम को फिर लौटेगा 'समुंदर' रूपी फड़नविस

राजभवन में सरकार बनाने का पत्र सौंपने के बाद महायुती के तीनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सरकार बनाने की बात कही. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा कि शपथ लेने का अनुभव अजित पवार के पास ज्यादा है. वो रात को भी शपथ ले लेते हैं और दिन में भी.


Maharashtra New CM : महायुती ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री के नाम पर देवेन्द्र फड़नविस के नाम पर मोहर लग चुकी है। जबकि अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। लेकिन शिंदे शायद अभी भी उहापोह की स्थिति में है और इसी वजह से राजभवन में की गयी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने उपमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि शाम को बताएँगे। ऐसे में एक बार फिर से सवाल उठता है कि आखिर शिंदे के मन में क्या चल रहा है? वो कभी हाँ कभी न की स्थिति में क्यों है? ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार सुबह ऐसी ख़बरें सामने आयीं थी कि शिंदे फड़नविस सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए हैं। खुद फड़नविस ने उन्हें मनाया है। लेकिन बुधवार दोपहर को राजभवन में शिंदे इस सवाल के जवाब को शाम की बात कह कर टाल गए।

हालाँकि इस प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ़ हो गया कि मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर की शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि अजित पवार के डिप्टी मुख्यमंत्री बनने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

फडणवीस ने दी जानकारी

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है। फडणवीस ने कहा, "हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी।"

शिंदे की प्रतिक्रिया
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारी सरकार ने ढाई साल में जो काम किया है, वह ऐतिहासिक है। हमने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है। महायुति सरकार पूरी ताकत से जनता के लिए काम करेगी।"

डिप्टी सीएम का ऐलान अनजाने में हुआ
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित पवार ने डिप्टी मुख्यमंत्री पद की ओर इशारा करते हुए कहा, "मैं तो कल शपथ ले रहा हूं, यह तय है।" हालांकि, इस पर औपचारिक घोषणा शपथ ग्रहण के दौरान की जाएगी।

शिंदे ने पवार पर ली चुटकी
दरअसल अजित पवार ने कल ही उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने की बात तब कही जब पत्रकार एकनाथ शिंदे से सवाल कर रहे थे कि क्या आप उपमुख्यमंत्री बन रहे हैं? तो शिंदे ने कहा कि इसका फैसला शाम को करेंगे। इस बीच अजित पवार ने कहा कि मै तो कल ही उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लूँगा।
अब बारी शिंदे की थी तो उन्होंने कहा कि शपथ लेने का अनुभव अजित पवार के पास ज्यादा है। वो रात को भी शपथ ले लेते हैं और दिन में भी और शाम को भी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी और 520 अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही एसआरपीएफ, क्यूआरटी, दंगा नियंत्रण दल और बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट पर रखा गया है।

महायुति की शानदार जीत
20 नवंबर को हुई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे। महायुति ने कुल 288 में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की।

यातायात पर विशेष ध्यान
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आजाद मैदान में पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, विशेषकर लोकल ट्रेन का सहारा लेने की अपील की है।

महाराष्ट्र सरकार शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य बातें:

1. शपथ ग्रहण समारोह:

5 दिसंबर, शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।



2. मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री:

देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

अजित पवार के डिप्टी मुख्यमंत्री बनने की संभावना है।



3. महायुति सरकार की घोषणा:

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने फडणवीस के नाम की सिफारिश की।

महायुति ने विधानसभा चुनाव में 230 सीटें जीतीं, जिसमें बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली।



4. सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

4,000 पुलिसकर्मी और 520 अधिकारी तैनात।

एसआरपीएफ, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को अलर्ट पर रखा गया।



5. यातायात व्यवस्था:

आजाद मैदान में पार्किंग की सुविधा नहीं।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन, खासकर लोकल ट्रेन का उपयोग करने की सलाह दी।



6. समर्थन पत्र सौंपा:

राज्यपाल को महायुति गठबंधन ने समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।



7. जश्न का माहौल:

देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई। महायुति ने जनता से किए वादे पूरे करने का भरोसा जताया।


8. पिछली सरकार का काम:

एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों का काम ऐतिहासिक रहा है। नई सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होगी।


Read More
Next Story