पांच मांगों के लिए किसानों का दिल्ली कूच, महाजाम से जूझ रही आम जनता
x

पांच मांगों के लिए किसानों का दिल्ली कूच, महाजाम से जूझ रही आम जनता

Farmers Protest Delhi March: भारतीय किसान परिषद के नेताओं के दिल्ली कूच का असर ट्रैफिक पर नजर आ रहा है। इन सबके बीच हम बताएंगे कि किसानों की मांग क्या है।


Bhartiya Kisan Parishad News: देश में हर एक शख्स को जोर जुल्म और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का अधिकार है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध का अधिकार भी है। लेकिन अगर आपका विरोध किसी दूसरे लिए दिक्कत और परेशानी की वजह बने तो उसका निदान क्या है। दरअसल यह सवाल भारतीय किसान परिषद के नेताओं से पूछा गया तो जवाब था कि हमारी यानी अन्नदाताओं की परेशानी से बड़ी परेशानी है क्या। बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेताओं ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। नोएडा के महामाया फ्लाइओवर से वो संसद की तरफ कूच करने वाले हैं और उसका असर जाम के रूप में दिखाई दे रहा है। यहां पर किसान आंदोलन के हर एक पहलू की जानकारी देंगे, मसलन विरोध की वजह क्या है, उनकी मांग क्या है और किन किन इलाके के किसान इस विरोध प्रदर्शन में शिरकत कर रहे हैं।

  • गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा सहित 20 जिलों के किसान इस मार्च का हिस्सा होंगे।
  • भारतीय किसान परिषद इस विरोध प्रदर्शन का अगुवाई कर रहा है।
  • किसानों के कूच से पहले का असर नोएडा- दिल्ली बॉर्डर पर नजर भी आ रहा है।

किसानों की पांच मांगें

  • पुराने अधिग्रहण कानून के तहत 10 प्रतिशत भूखंडों का आवंटन और 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा
  • 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर से चार गुना मुआवजा
  • 20 प्रतिशत भूखंड दिए जाने पर जोर
  • भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिए जाने,
  • हाई पावर कमेटी द्वारा पारित मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किए जाने और आबादी वाले क्षेत्रों का समुचित बंदोबस्त

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बैरियर लगा दिए गए हैं और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था शिवहरि मीना ने बताया कि चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं। चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से होकर जाने, डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को सेक्टर 18 में फिल्मसिटी फ्लाईओवर से होते हुए एलिवेटेड रोड से जाने, कालिंदी बॉर्डर से आने वाले वाहनों को सेक्टर 37 से महामाया फ्लाईओवर से जाने और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होते हुए जाने की योजना है।

Read More
Next Story